रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यूपी के हापुड़ जिले में महिला ने एम्बुलेंस में 41साल की उम्र में 14वे बच्चे को जन्म दिया …

यूपी के हापुड़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की 108 नंबर एम्बुलेंस में 41 वर्षीय महिला ने अपने 14वे बच्चे को जन्म दिया हैं एम्बुलेंस में प्रसव पीड़ा होने ईएमटी और पायलट ने प्रसव किट से प्रसव कराया । जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं महिला का सबसे बड़ा बीटा 20 का हैं यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई हैं और लोग इस अनोखे परिवार को देखने के लिए दूर -दूर से आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ,मोहल्ला बजरंगपुरी निवासी इमामुदीन मजदूरी कर परिवार का पालन -पोषण करता हैं उसकी ४१वर्षीय पत्नी गुड़िया को गुरूवार की शाम को प्रसव पीड़ा हुई। इमामुदीन अपनी गर्भवती पत्नी को पबला रोड स्थित सीएचसी लेकर पंहुचा लेकर चिकित्स्कों ने उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया था। हालाँकि रस्ते में हालत बिगड़ने पर 108 एम्बुलेंस से उन्हें पहुंचते ही उन्होंने रोड पर ही बच्चे को जन्म दे दिया जिससे डॉक्टर भी हैरान रह गए। तुरंत ही अस्पताल के स्टाफ ने माँ और नवजात की देखभाल शुरू की। गुड़िया की यह १४वी डिलीवरी थी और दिलचस्प बात यह हैं की उनके सभी बच्चो की उम्र में एक साल का भी अंतर नहीं हैं।
परिवार बना चर्चा का केंद्र –
गुड़िया और उनके पति उमामुदिन का परिवार अब चर्चा का केंद्र बना चूका हैं 14 बच्चो के इस बड़े परिवार को देखने और इस अनोखी कहानी को सुनने के लिए लोग दूर -दूर से आ रहे हैं।
शराब पिने का आदि हैं इमामुदीन –
गुड़िया ने बताया की उसका पति शराब पीने का आदी हैं अक्सर इस बार को लेकर कहासुनी भी हो जाती हैं उसने बताया कि पुत्रो ने कई बार संतान पैदा करने का विरोध भी किया था। लेकिन पति इमामुदीन कि पुत्रो से इस बात को लेकर भी कहासुनी हो जाती हैं।
समय रहते कराना पड़ा प्रसव –
एम्बुलेंस प्रभारी ने बताया कि 41 वर्षीय गर्भवती को रास्ते में प्रसव पीड़ा हुई जिस कारण समय रहते उसका एम्बुलेंस में ही प्रसव कराया गया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं जिसके बाद दोनों को घर भेजा गया।