रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
गुजरात के बनसकनदा जिले में मंगलवार को बड़ी घटना हुई यह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद एक स्लैब ढह गया …

- फैक्ट्री में धमाके के बाद गोदाम की कई दीवारे ढही मलबा दूर -दूर तक फैला।
- दुर्घटना में मरने वालो की सख्या बढ़ने की सम्भवना हैं।
गुजरात के बनासकांठा जिले के डिसा में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग लगने से 18 मजदूरों की मौत हो गई और फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण हुआए जिससे ब्लास्ट हुआ और पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई इस घटना पर एसपी मकवाना ने बताया की अब तक मलबे से 18 शव बरामद किए जा चुके हैं ब्लास्ट इतना जबस्दस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब गिर गया और मजदूर उसके नीचे दब गए मरने वाले सभी मजदुर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रूपये और घायलों को 50,000 रूपये कि सहायता राशि देने की घोषणा की हैं मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की ओर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

कॉंग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना –
भाजपा सरकार फायर सेफ्टी के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही हैं। और पैसो के लिए गलत फायर सेफ्टी का सर्टिफिकेट दे रही हैं। जिसकी वजह से ऐसी घटनाये हो रही हैं। किसी की जान जाने के बाद मुआवजा देने से उसके परिवार की स्थिति में सुधार नहीं होगा। ऐसे हादसों में मजदूरों की ही मौत होती हैं। पीड़ित परिवारों की सही आर्थिक मुआवजा मिले यह देखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी हैं।