200 करोड़ के बजट से बनी है फिल्म सिकंदर

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने उनके फैंस को ईद पर ईदी दी है लेकिन भाईजान के फैंस दिल खोलकर अपने फेवरेट एक्टर को प्यार दे रहे हैं …

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर हाल ही में सिनेमाघर में रिलीज हुई है फिल्म को सलमान खान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं वहीं मुंबई में कुछ मुस्लिम एक्टिविस्ट ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बहिष्कार करने की बात कही फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस पर उनकी पिछली फिल्म थुप्पक्की के जरिए इस्लामोफोबिया फैलाने का आरोप लगाया मुंबई के एक वकील और एक्टिविस्ट ने मुसलमान से फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही है।

फिल्म के कलाकार –
सिकंदर की बात करें तो सलमान खान की इस फिल्म में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 78.81 करोड रुपए कमाए हैं इसने दुनिया भर में 95 करोड रुपए कमाए सिकंदर में रश्मिका मंदांना ,काजल अग्रवाल ,शर्मन जोशी सत्यराज और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में है।

मंगलवार को सिकंदर की कमाई –
सलमान की ईद रिलीज ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड रुपए की कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी। ईद की छुट्टी ने फिल्म को फायदा पहुंचाया और कमाई बढ़ाकर 33 करोड़ हो गई हालांकि सलमान की ईद रिलीज के हिसाब से यह जंप इतना बड़ा नहीं था। जैसा अभी तक उनकी फिल्मों को मिलता रहा मंगलवार सिकंदर के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहले वर्किंग डे था और ट्रेंड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि इस दिन कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई सिकंदर ने तीसरे दिन 23 करोड रुपए का बिजनेस किया जो सोमवार के कलेक्शन से लगभग 30% तक काम है यानी अब फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन करीब 86 करोड रुपए हो चुका है।

अभी से स्लो पढ़ना सिकंदर के लिए अच्छा संकेत नहीं –
ईद पर सलमान की फिल्मों का ट्रेंड उनके लिए कुछ बड़ी हिट्स लेकर आया है उनकी जो फिल्में ईद पर बड़ी हिट से रही उनमें बजरंगी भाईजान सुल्तान रेस 3 और भारत ने पहले दिन में 100 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया था।

सिकंदर जब से अनाउंस हुई थी तब से इस फिल्म माना जा रहा था जो सलमान के सुपरस्टार स्टेटस को फिर से ऊंचा कर देगी सिकंदर के लिए ऑडियंस लगातार कम हो रही है और मंगलवार को कई थिएटर में दर्शन न होने की वजह से इसके शोज कैंसिल होने की रिपोर्ट्स आई थी। ऐसे में कमाई गिरने के साथ सिकंदर के लिए आगे का रास्ता भी मुश्किल होने वाला है।