गिबली ,घिबली , जिबली ?जानिए क्या हैं वायरल ट्रेंड

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
वायरल हैं घिबली आर्ट –
ओपन एआई का घिबली आर्ट फॉर्म आजकल काफी ट्रेंड में हैं बहुत से यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी घिबली इमेज को शेयर कर रहे हैं …

घिबली का सही उच्चारण क्या हैं –
लोगो के बिच में कन्फ्यूजन हैं कि ओपन एआई के घिबली आर्ट फीचर का सही उच्चारण क्या हैं यहा आज हम आपको बता देते हैं कि इसका सही उच्चारण क्या हैं।

जापानी शब्द हैं घिबली –
असल में स्टूडियो घिबली एक जापानी शब्द हैं और वंहा इसका उच्चारण जिबली हैं जापानी भाषा में शब्द के लिए ध्वनि कई बार ज कि तरह ध्वनि देती हैं।

कैसे पैदा हुआ भ्रम –
भ्रम कि स्थिति के बारे में बता देते हैं कि अंग्रेजी बोलने वाले देशो और पश्चिमी देशो में घिबली को आमतौर पर गिबली या गिबली कहा जाता हैं ऐसे में कई लोगो में कन्फ्यूजन हो गई।

सही उच्चारण क्या हैं –
अगर आप मूल नाम को ही अपना चाहते हैं तो इसको जिबली बोलै जाना चाहिए हालाँकि पश्चिम देशो में इसे गिबली कहा जा रहा हैं।

बीते सप्ताह हुआ था लांच –
चाट जीपीटी मेकर ओपन एआई में बीते सप्ताह जीपीटी ४० इमेज मेकर टूल को इंट्रोड्यूस किया था जिसमे गिबली आर्ट का फीचर मिलता हैं।

जापान से क्या हैं कनेक्शन –
घिबली स्टाइल फोटो कि शुरुआत ,असल में जापान कि एक मशहूर एनिमेशन कंपनी से हुई इस कंपनी को हयाओं मियाजाकी ने तैयार किया था।