वह नौकरियां जिन्हें कभी एआई खत्म नहीं कर सकता

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क


हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई का इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ लोगों के मन में यह डर है कि आगे आने वाले समय में एआई कई नौकरियां को खत्म कर देगा। लेकिन क्या वाकई ऐसा है दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के को – फाउंडर बिल गेट्स का मानना है कि कुछ नौकरियां ऐसी है जिनकी जगह एआई कभी नहीं ले सकता। बिल गेट्स के मुताबिक कोडिंग करने वाले बायोलॉजिस्ट और एनर्जी एक्सपर्ट की नौकरियां को एआई से कोई खतरा नहीं है। उनका मानना है कि भले ही एआई कोड जनरेट कर पाए। लेकिन यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए जरूरी प्रोबलम सॉल्विंग योग्यता नहीं रखता। बिल गेट्स ने कहा कि एआई हाइपोथेसिस तैयार करने में असमर्थ है। इस वजह बायोलॉजिस्ट मेडिकल फील्ड में हमेशा बने रहने वाले हैं एनर्जी सेक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि आई के जरिए इंप्रूव किया जा सकता हैं। लेकिन यह एक ऐसी फील्ड है जिसमें इंसानी विशेषग्यता बहुत जरुरी हैं।

एनालिटिकल थिंकिंग और डिसीजन मेकिंग ,खासतौर पर संकट के समय या फिर लंबे समय की प्लानिंग करते वक्त बहुत जरूरी होती है जिसे करने में इंसान ही कारगर है।