विराट कोहली के आउट होने पर अभिनेता अरशद वारसी को किया ट्रोल

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज का नाम अरशद खान था मगर नसमझ फैंस ने उनकी जगह एक्टर अरशद खान की प्रोफाइल पर अभद्र कमेंट करना शुरू कर दिए …

आईपीएल 2025 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने घर में हार का सामना करना पड़ा। 170 रन के लक्ष्य को शुभमन गिल की टीम ने 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। बेंगलुरु की यह इस सीजन की पहली हार रही। सबसे खास बात इस मैच में विराट कोहली के बल्ले का खामोश रहा। वह सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। हालांकि विराट के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर अचानक अभिनेता अरशद वारसी ट्रेंड करने लगे। कोहली और आरसीबी के फैंस ने सोशल मीडिया पर अरशद वारसी को ट्रोल कर दिया। अरशद वारसी के फोटोस पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।

कुछ फैंस कमेंट कर रहे हैं कि “ए सर्किट टू कोहली का विकेट क्यों लिया “वहीं कुछ ने विराट कोहली के फैंस की इस हरकत के लिए अरशद वारसी से माफी भी मांगी।

आरसीबी और जीटी के बीच मैच में क्या हुआ –
मैच की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 169 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात में 17.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी की टीम एक समय 42 रन पर चार विकेट गवा चुकी थी लेकिन लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में 5 छक्कों और एक चौक से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा 33 के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टीम डेविड (३२ ) के साथ-साथ में विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी का स्कोर 8 विकेट पर 169 रन तक पहुंचा।

इसकी जवाब में टाइटंस ने जोस बटलर की 39 गेंद में छह छक्कों और 5 चौक से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (49 रन ) के साथ उनके दूसरे विकेट की 75 और शेरफेन रदरफोर्ड (18 गेंद में नाबाद 30 रन , तीन छक्के और चौका ) के साथ तीसरे विकेट की 63 रन की अटूट साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। आरसीबी का अगला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के वानखेड़े में वही गुजरात की टीम अपने अगले मैच में 6 अप्रैल को हैदराबाद के सनराइजर्स का सामना करेगी।