जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की पदोन्नति पर गरिमामय समारोह , SP समेत अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

शाहजहांपुर/ ब्यूरो, रीडर टाइम्स न्यूज़


जिला कारागार में समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को वरिष्ठ जेल अधीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भवरे दीक्षा अरुण ने मिजाजी लाल को प्रतीक रैंक मिलने पर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।समारोह में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिजाजी लाल के कार्यों की खुलकर सराहना की। सभी ने एक स्वर में कहा कि श्री लाल ने अब तक अपने कार्यकाल में जेल प्रशासन को अनुशासन, पारदर्शिता और समर्पण के साथ संचालित किया है। उनकी कार्यशैली ने न केवल कारागार में सकारात्मक वातावरण बनाया, बल्कि बंदियों के बीच सुधार की भावना को भी प्रोत्साहित किया।

पदोन्नति के इस अवसर पर जेल स्टाफ समेत अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि मिजाजी लाल के नेतृत्व में जेल प्रशासन और अधिक सशक्त, अनुशासित एवं संवेदनशील बनेगा। कार्यक्रम के अंत में श्री लाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पदोन्नति उनके लिए नई जिम्मेदारियों के साथ और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा है।