रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लखनऊ में एक अफ्रीकी महिला तस्कर के प्राइवेट पार्ट से ड्रग्स के 34 कैप्सूल निकाले गए वह दुबई से अपने रेक्टम मल द्वारा में ड्रग्स से छुपा कर लाई थी किंग चार्ज मेडिकल इन यूनिवर्सिटी में महिला को चार दिन ऑब्जर्वेशन में रखा गया ….

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी को चौंकाने वाला मामला सामने आया डीआरआई राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने एक अफ्रीकी महिला को गिरफ्तार किया। जिसके पास से करीब 500 ग्राम में था वालों जप्त किया गया। जप्त नशीले पदार्थ के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत कारी 25 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान अनीता ना बापू कुत्ता के रूप में हुई जो दुबई से फ्लाइट एफजेड 443 के जरिए लखनऊ पहुंची थी। डीआरआई को पहले से ही महिला की गतिविधियों पर सट्टा लखनऊ पहुंचने पर जब उसे पकड़ा गया और मेडिकल जांच कराई गई। तो ex -रे और सीटी स्कैन में उसके पेट और इनरवियर में कैप्सूल की मौजूदगी का पता चला इसके बाद महिला को केजीएमयू में विशेष निगरानी में रखा गया अगले तीन दिनों में उसके पेट से कुल 30 कैप्सूल निकल गए जिनमें मेहता वालों भरा हुआ था यह नशे का एक खतरनाक और प्रतिबंधित पदार्थ है जिसका उपयोग अवैध रूप से किया जाता है।
पूछताछ में महिला ने बताया कि युगांडा की रहने वाली और एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क के लिए काम करती है उसका नाम नशे का सामान एक देश से दूसरे देश पहुंचना था डीआरआई को संदेश है कि यहां मामला केवल एक महिला की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है बल्कि इसके तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों के बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।