लखनऊ की बाजपेई कचौड़ी पर जीएसटी का छापा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लखनऊ के हजरतगंज स्थित मशहूर बाजपेई कचौड़ी भंडार में शुक्रवार को जीएसटी की टीम ने छापा मार दिया

लखनऊ के हजरतगंज स्थित मशहूर बाजपेई कचौड़ी भंडार में शुक्रवार को जीएसटी की टीम ने छापा मार दिया। इससे हड़कंप मच गया। जीएसटी की टीम ने पिछले 5 साल का हिसाब मांगा जिसे अपने डाटा से मिलान किया। मिलान में टीम को बड़ी गड़बड़ी मिली जीतने की बिक्री की गई। जीएसटी भुगतान में उससे कम दिखाई गई। वही जीएसटी की टीम ने मशीन जब्त कर ली और रोजाना के कारोबार की जांच की जा रही है।

पांच साल के डेटा में गड़बड़ी –
टीम पिछले पांच साल के कारोबार का ब्योरा खंगाल रही हैं विभाग ने बताया कि वास्तविक लेन -देन कि तुलना में टैक्स कम करा गया हैं रिपोर्ट तैयार होने बाद टैक्स चोरी का सही आकड़ा सामने आएगा।

पहले भी लग चूका जुर्माना –
यह पहली बार नहीं हैं जब बाजपेयी कचौड़ी भंडार विवादों में आया हो 2016 में फ़ूड सेफ्टी एन्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने दूकान पर जुरमाना लगाया था उस समय लाइसेंस कि कमी के कारण कार्यवाई कि गई थी।