रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
बजरंगबली की विधिवत पूजा करने से भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में आने वाले हर संकट से रक्षा होती है …

– हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बहुत शुभ माना जाता है
– हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष का निवारण होता है
– हनुमान जी की पूजा से प्रभु श्री राम प्रसन्न होते हैं
आज हनुमान जयंती है और पूरे देश में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है लोग हनुमान जी के मंदिर पहुंच रहे हैं और उनसे अपनी हर इच्छा की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं हनुमान जन्मोत्सव हिंदू पर्व है और हर साल या चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था और वह चिरंजीवी है और भगवान श्री राम के नाम का जाप कर रहे हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है।
अंजनी के लाल ,तू संकटों का नाश करे ,
राम के नाम से तू हर गुन्हा माफ करें ,
तेरी भक्ति में जो लीन , उसे कभी ना हर मिले ,
प्रभु श्री राम के दुलारे जीवन को तू सवार दे।
पवनतनय संकट हरन ,मंगल मूर्ति रूप
राम लखन सीता सहित ,हृदय बसहु सुर भूप
अर्थ है ,हे पवन कुमार संकट मोचन ,आप मंगल के स्वरूप है आप श्री राम ,लक्ष्मण ,सीता सहित मेरे हृदय में वास करें
इस अवसर पर बजरंग बाण का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है बजरंग बाण का पाठ करने से भक्तों की सभी संकट दूर हो जाते हैं और उन्हें बल बुद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती इसके साथ ही जीवन में खुशहाली आती है और भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होती है।