हरियाणा में गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपा कर लाया स्टूडेंट

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
हरियाणा के सोनीपत में एक स्टूडेंट गर्लफ्रेंड को ट्राली वाले ट्रैवल बैंग के अंदर छुपा कर ले आया। वहां सिक्योरिटी से छुपा कर उसे बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था हालांकि गेट पर चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया। हालांकि जब गेट पर सिक्योरिटी ने जांच की तो …

दिल्ली से सटे हरियाणा शहर सोनीपत से हैरान करने वाली घटना सामने आई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के साथ दावा किया जा रहा है कि एक कॉलेज हॉस्टल में स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद करके ले जाते हुए पकड़ा गया। लड़की के मुंह से एक बार चीख निकल पड़ी जिसे गॉड्स ने सुन लिया और प्लान फेल हो गया।

सोनीपत के राठधना रोड स्थित एक यूनिवर्सिटी से यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला युवक अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस के अंदर बंद कर बॉयज हॉस्टल ले जा रहा था। लड़की को सूटकेस के अंदर बंद कर ले जाते समय हॉस्टल में सुरक्षाकर्मी को शक हुआ तो शक के आधार पर सूटकेस की तलाशी लेने के बाद अंदर से लड़की निकली है यह देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल रहा । वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मीडिया से कहा हमारी सिक्योरिटी काफी बेहतर है पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की को सूटकेस के अंदर बंद कर हॉस्टल में ले जाने का प्रयास किया गया था। सुरक्षा कर्मियों की मुस्तादी की वजह से युवक पकड़ा गया।

बॉयज हॉस्टल में लड़कियों की एंट्री बैन –
आमतौर पर हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बॉयज हॉस्टल में लड़कियों को जाने में मनाई है वही गर्ल्स हॉस्टल में बॉयज की एंट्री बैन होती है ऐसे में यूनिवर्सिटी का छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को अपने हॉस्टल के कमरे में लाने के लिए उसे सूटकेस में छुपा कर ले आया लेकिन वह पकड़ा गया और उसकी पोल खुल गई।

गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छुपाया हॉस्टल में पकड़ा गया –
वायरल हो रहा है वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ महिला सिक्योरिटी गार्ड से सूट के इसको खोल रही है सूटकेस के अंदर जाते ही वह हैरान रह गई क्योंकि उसमें सामान नहीं बल्कि लड़की निकली हालांकि यह जानकारी नहीं मिली कि सूटकेस के अंदर से निकली लड़की इस यूनिवर्सिटी में पढ़ती है या बाहर की है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वायरल वीडियो सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल का है।