देशभर में यूपीआई की सर्विस प्रभावित

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
देश के काफी सारे यूजर्स को शनिवार 12 अप्रैल को डिजिटल पेमेंट करने में दिक्कत है क्योंकि यूनिफाइड पेमेंट से इंटरफेस को एक मेजर आउटेज का सामना करना पड़ा काफी सारे यूजर्स ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और आउटर ट्रेन ट्रैकिंग प्लेटफार्म पर की …

यूजर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पेटीएम फोन पर और गूगल पर जैसे कई सारे ऐप्स में काम करना बंद कर दिया यहां उन्हें पेमेंट में दिक्कत आ रही है बीते कुछ हफ्तों में यह समस्या और भी देखी गई थी यूपीआई सर्विस में गड़बड़ी की शिकायतों की संख्या दोपहर 12:00 तक 1000 के पार पहुंच गई थी यूज़र ने सोशल मीडिया पर भी इसकी शिकायत की।

80% से ज्यादा यूजर्स को पेमेंट में परेशानी –
डाउनडिटेक्टर के अनुसार 81 परसेंट यूजर्स ने पेमेंट्स को लेकर शिकायत की वही 17 पर्सेंट यूजर्स ने फंड ट्रांसफर और 2 पर्सेंट में खरीददारी में हो रही समस्या की रिपोर्ट किया।

एनपीसीआई ने दी सफाई –
यूपीआई को संचालित करने वाली स्स्ण्ठ एनपीसीआई नेशनल पेमेंट्स कॉपरेशन ऑफ़ इण्डिया ने इस समस्या को स्वीकार करते हुए कहा की “एनपीसीआई इस वक्त तकनीकी दिक्क्तों का सामना कर रहा हैं जिसके कारण कुछ यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल हो रहे हैं। हमारी टीम इस समस्या को जल्द सुलझाने में लगी हुई। हुई असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते हैं।

सोशल मीडिया पर छाटा ट्रेंड –
यूपीआई सर्विस डाउन होने के बाद सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ने इसको लेकर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना शुरू कर दिया ,elon musk के एक्स प्लेटफॉर्म पर कुछ ही मिनट में यूपीए डाउन ट्रेंड करने लगा।

भारत में पॉपुलर हैं यूपीआई –
यूपीए भारत में के पॉपुलर सर्विस हैं जिसकी मदद से यूजर्स चाय की दूकान से लेकर रेल टिकट बूकुंग तक में पेमेंट करते हैं ऐसे उसकी वजह से कई लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

इन दिनों हुई थी दिक्कत –
२६मार्च २०२५
२७ मार्च २०२५
२ अप्रैल २०२५

अब क्या करे यूजर्स –
अगर यूपीआई काम नहीं कर रहा तो आईएमपीएस ,नीट या आरटीजीएस जैसे ऑलटर्नेटिव ऑप्शंस का इस्तेमाल करे।
दूसरी यूपीए ईपीएस जैसे बीएचईएम या बैंक भी डायरेक्ट ऐप ट्राई करे।
कैश या कार्ड पेमेंट्स को बैकअप के तौर पर रखे।