रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप केस में पहला एक्शन हुआ पीएम मोदी की नाराजगी के चौथे दिन डीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा को हटा दिया गया है सोमवार रात उन्हें वाराणसी से डीजीपी ऑफिस लखनऊ अटैच कर दिया गया …

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद वाराणसी गैंगरेप में कमिश्नररेट वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा को सोमवार रात हटा दिया। गया उन्हें डीजीपी कार्यालय में स्थानांतरित कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई पांडेपुर की युवती से गैंगरेप मामले में हुई है बीते दिनों दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
19 वर्षीय एक युवती से शहर के अलग-अलग इलाकों में गत 29 मार्च से 3 अप्रैल तक सामूहिक दुष्कर्म किया गया मामले को लेकर लालपुर पांडेयपुर थाने में 12 नामजद और 11 ज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया 11 अप्रैल को काशी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वारदात का संज्ञान लिया और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल को त्वरित गति से प्रभारी कार्रवाई का निर्देश दिया इस मामले में अज्ञात आरोपियों को चिन्हित करने का काम पुलिस कर रही थी कि तब तक सोमवार को एक 5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की वारदात की फिर लालपुर पांडे थाने में दर्ज की गई। इस पर प्रदेश सरकार ने डीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा के पर्यवेक्षण में खामी पाए हुए उन्हें डीजीपी ऑफिस से अटैच कर दिया गया।