पकड़े गए अलीगढ़ के सास – दामाद

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अपनी ही बेटी के होने वाले दामाद को लेकर फरार हो गई सास पुलिस की गिरफ्त में आ गई है बुधवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया बेटी की शादी से 10 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे …

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की महिला और उसके होने वाले दामाद की लव स्टोरी खासी चर्चा में है होने वाले दामाद के साथ फरार होने वाली महिला की पुलिस ने कई राज्यों में तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार दोबारा अचानक महिला और उसका होने वाला दामाद दादू थाने पहुंच गया पुलिस को जानकारी दी।

अलीगढ़ के मंडरा की रहने वाली शिवानी की शादी दादो के राहुल से तय हुई थी शादी के लिए 16 अप्रैल की तारीख तिथि इसी बीच 20 वर्षीय दामाद पर शिवानी की 38 वर्षीय मां का दिल आ गया दोनों लगातार घंटा मोबाइल पर बातें करने लगे। शिवानी की शादी की तारीख नजदीक आई तो 10 दिन पहले 6 अप्रैल को घर से जेवर और नगदी लेकर मां अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई । परिजनों ने दोनों की खोजबीन के लिए पुलिस से गुहार लगाई अपने ही दामाद को लेकर सास के फरार होने की जानकारी मिलने पर हर कोई हैरान रह गया अपने होने वाले पति के साथ मां के फरार होने से बेटी की भी हालत बिगड़ गई शिवानी अभी भी सदमे में ही है।

मामला लगातार सुर्खियों में बना रहा तो पुलिस भी दोनों को खोजने का दबाव बढ़ गया। सास दामाद दोनों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने से पुलिस को लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ सीसीटीवी फुटेज में दोनों जरूर दिखाई दिए लेकिन कहां गए यह नहीं पता चल पा रहा था। इस बीच मंगलवार को दामाद ने किसी वजह से अपना मोबाइल फोन ऑन किया तो पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। तत्काल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस की टीम पहुंच गई। सटीक जानकारी मिलते ही दोनों को नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया क्या पुलिस ने लेकर दादू थाने पहुंची है सही संजोग है की बेटी की शादी 16 अप्रैल को तैयार थी और 16 अप्रैल को ही दोनों गिरफ्तार कर लिए गए।

पिता बोले बेटी की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई –
दोनों की फरार होने के बाद शिवानी के पिता जितेंद्र यह जरूर कहा कि एक तरह अच्छा ही हुआ कि मेरी बेटी की जिंदगी तबाह होने से बच गई। राहुल से उसकी शादी हो जाती तो शिवानी की जिंदगी खराब हो सकती थी । शिवानी अभी सदमे में घर में रखे शादी की कार्ड को देखकर वह परेशान हो जाती है उसे यकीन नहीं हो पा रहा कि उसकी ही मन उसके होने वाले दूल्हे के संग भाग गई है उन्होंने यह भी कहा कि अब मैं अपनी पत्नी से रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया। उसकी मर्जी जहां जाना चाहे जाए बस एक बार मेरे सामने आ जाए । घर से जो ₹५०,0000 गहने और तीन लाख रुपए कैश लेकर भाग वह हमें वापस दे दे।