रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
24 कैरेट का सोना आज 1 लाख पर पहुंच गया इसका पिछला बंद प्राइस 9670 था यानी एक दिन में 24 कैरेट का सोना ₹3330 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ …

सोने की कीमतों ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सोना वायदा का भाव 1 लाख के करीब पहुंच गया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 1899 रुपए की तेजी के साथ सोना 99178 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया गोल्ड प्राइस में आए इस जोरदार उछाल के पीछे के कारण की बात करें तो कई है इनमें सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बार से चिड़िया ट्रेन वार की टेंशन है।
सोनी ने पार किया एक लाख का स्तर
अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको जब में मोटी रकम लेकर सर्राफा की दुकान पर जाना होगा क्योंकि गोल्ड पर अब लखत किया हो गया है मंगलवार को घरेलू मार्केट में तीन फ़ीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के साथ सोने की कीमत ₹100000 प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह 3475 प्रति और तक जा पहुंची जो इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर एक्सपर्ट इसके 4500 प्रति और तक पहुंचाने की संभावना जाता रहे हैं।
5 साल में ऐसे बढ़ता चला गया गोल्ड –
सोने की कीमतों में बीते पांच साल में आए बदलाव पर नजर डाले ,तो साल 2020 से अब तक इसकी कीमत करीब दो गुनी हो गई हैं जी है साल 2020 मे 10 ग्राम सोने का भाव 30,151 रूपये था और अब अप्रैल 2025 में ये एक लाख के पार पहुंच गया हैं। इस बीच मार्च 2023 मे गोल्ड ने 60,000 रूपये प्रति 10 ग्राम का लेवल पार किया था और फिर अप्रैल 2024 में ये 70 ,000 रूपये पर पंहुचा था इस साल 2025 में अब तक सोने ने 32 फीसदी का रिटर्न दिया हैं।