पहलगाम हमले पर बॉलीवुड सितारों ने जताया दुःख

रीडर टाइम्स डेस्क
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया इस भयावह घटना से बॉलिवुड सिलेब्स भी शौक में है …


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई खौफनाक घटना ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है इस हमले ने बॉलिवुड सिलेब्स की भी नींद उड़ा दी है संजय दत्त अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने पोस्ट कर अपने दिल की बात कही और उन्होंने इस भयावक घटना पर अपना डर जताया।

अक्षय कुमार ने की प्रार्थना
अक्षय ने लिखा कि ,पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर दिल दहल गया बेगुनाह लोगों की इस तरह हत्या करना सरासर हैवानियत है पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं

संजय ने की अपील –
वही संजय ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा उन्होंने हमारे लोगों को बेहरहमी से मार डाला इसे माफ नहीं किया जा सकता है । इन आतंकवादियों को यह जानना जरूरी है कि हम चुप नहीं बैठेंगे हम इसका करारा जवाब देना होगा। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से निवेदन करता हूं कि उन्हें उनके कर्मों की सही सजा दी जाए।

अनुपम खेर के निकले आंसू –
अनुपम खेर इस घटना पर दुख जताते हुए रो पड़े उन्होंने भावुक होकर कहा पहलगाम हत्याकांड शब्द आज नपुंसक है इसके साथ ही वीडियो में कहा आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ। जिसमें 27 हिंदुओं को चुन चुन कर मरा गया है उसे दिल में दुख तो है ही लेकिन गुस्से और क्रोध की कोई सीमा नहीं बची। आगे अपने पुराने अनुभव ज्ञात करते हैं उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में यह सब बहुत देखा है। कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा होते हुए कश्मीर में और कश्मीर फाइल से तो बहुत इस दर्द एक हल्की सी झलक थी। जिसे बहुत लोगों ने प्रोपेगेंडा कहकर खारिज कर दिया कभी-कभी शब्द अधूरे और नाकाफी लगते हैं जैसे वह आपके दिल में जो चल रहा है उसे पूरी तरह बयां नहीं कर सकते।

अजय ने किया रिएक्ट –
अजय देवगन ने भी इस घटना पर दुख जाता है और लिखा पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख और हैरानी हुई जो लोग इसका शिकार हुए उनके परिवार से वह सब बेगुनाह थे। जो कुछ भी हुआ वह दिल तोड़ देने वाला पूरी तरह से अमानवीय है मेरी संवेदनाये और प्रार्थना उनके साथ है।

सोनू सूद ने भी इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायरता बताया सोनू ने लिखा पहलगाम में हुए मासूम पर्यटकों पर आतंकियों के कारण हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं इस सभ्य समाज में आतंकियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है मेरी संवेदनाये उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने करीबियों को इस हमले में खो दिया। जो घायल है मैं उन सभी के जल्दी ठीक होने की दुआ करता हूं ओम साइन राम

शिल्पा शेट्टी भी इस हमले से खौफ में है उन्होंने भी अपनी संवेदना इजहार की और लिखा पहलगाम में हुए इस नरसंहार से मैं दहशत में हूं। मासूम लोगों के साथ हुई इस घटना को बिल्कुल भी माफ नहीं किया जा सकता। दर्द से जूझ रहे परिवार को सोचकर मेरा दिल भर आता है बता दे पहलगाम हत्याकांड में 10 दिन भर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहा। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टास्क फोर्स भी आतंकियों की तलाश कर रही है इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर में है और हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।