उत्तर प्रदेश में उष्ण लहर (हीटवेव ) का प्रकोप जारी स्कूल का बदला समय

रीडर टाइम्स डेस्क
भीषण गर्मी से बच्चों को राहत देने के लिए लखनऊ प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया। कक्षाएं सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ही चलेगी …

उत्तर प्रदेश में उष्ण लहर (हीटवेव ) का प्रकोप जारी है धूप इतनी तेज रही कि वातावरण में नमी का प्रतिशत सिर्फ आठ रह गया। यह सीजन में सबसे नम रही अधिकतम तापमान 40.8 पहुंच गया इसके विपरीत रात के तापमान में 5.6 डिग्री गिरकर 20.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। वहीं जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया। अब जिले के सभी वार्डों के सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक ही चलेंगे यह आदेश 25 अप्रैल 2025 से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

जारी आदेश के अनुसार अब स्कूल सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक संचालित किए जाएंगे इसके साथ ही यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए स्कूल परिसर से सुबह या खुले मैदान में कोई भी गतिविधि आयोजित ना की जाए।

विद्यार्थियों के हित में उठाया गया यहां कदम –
गौरतलब हैं की लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में अप्रैल महीने से ही तेज गर्मी का असर देखा जा रहा है तापमान में लगातार बढ़ोतरी के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है प्रशासन का कहना है कि यह कदम विद्यार्थियों के हित में उठाया गया है जिससे वह अत्यधिक गर्मी के दुष्प्रभावों से सुरक्षित रह सके।