शैक्षिक भ्रमण से होता है बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान – डॉ शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

  • वैदिक कालीन भारतीय शिक्षा के अध्यात्मिक केन्द्रो गायत्री परिवार के शान्ति कुंज हरिद्वार तथा परमार्थ निकेतन के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में नवीन ऊर्जा का प्रवाह – डॉ शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी

सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अलीपुर हरदोई के छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 21 अप्रैल 2025 को हरिद्वार , ऋषिकेश तथा देहरादून के लिए रवाना हुआ जिसमें सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने देवभूमि हरिद्वार हरि की पौड़ी पहुंच कर स्नान कर आरती दर्शन किया। प्रथम दिन छात्र-छात्राओं को काफी रोचक लगा।

द्वितीय दिवस में छात्र-छात्राओं ने शांति कुंज में वैदिक शिक्षा शिक्षा और आध्यात्मिक केन्द्र में जाकर गुरुकुल अवलोकन,हवन पूजन किया । जिससे मनुष्य को आत्मिक शुद्धता प्राप्त होती है ऐसा महसूस किया। शांतिकुंज भ्रमण में अखंड ज्योति के दर्शन , गायत्री माता, हिमालय दर्शन किये। सभी छात्र-छात्राएं समुद्र मंथन से निकले बिषपान कर विश्व रक्षा करने वाले नीलकंठ महादेव दर्शन के लिए रवाना हुए जो की अपने आप में अप्रतिम स्थान रखता है। वहां पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं ने नीलकंठ महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहां से सभी छात्र-छात्राएं बस द्वारा ऋषिकेश पहुंचे जहां पर राम झूला के दर्शन किए इसके पश्चात परमार्थ निकेतन गुरुकुल , गीता भवन आदि स्थानों पर वहां के विषय में जानकारी प्राप्त की।

परमार्थ निकेतन में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे जिनके विषय में छात्र-छात्राओं ने जानकारी एकत्रित की जहां पर रुद्राक्ष का काफी पुराना वृक्ष है इसके बारे में वहां के गाइड मुकेश कुमार जी के द्वारा जानकारी दी गई इसके ऋषिकेश में गंगा स्नान सभी छात्र-छात्राओं ने किया व गंगा मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया। ऋषिकेश की आरती दर्शन का लाभ प्राप्त किया द्वितीय दिवस में सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद के साथ रोचक व शैक्षिक जानकारियां प्राप्त हुई सभी छात्र-छात्राएं हरिद्वार के लिए वापस हुए तृतीय दिवस प्रातः सभी छात्र-छात्राओं ने हरिद्वार गंगा स्नान कर गंगा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया

तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राएं देहरादून के लिए बस द्वारा प्रस्थान किया जहां पर टपकेश्वर महादेव मंदिर आदि शैक्षिक व धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया व वहां के विषय में शैक्षिक जानकारियां एकत्रित की सभी छात्र छात्राओं का यह त्रि दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम काफी सराहनीय व रोचक रहा शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम मेंमहाविद्यालय के बी0एड0 कक्षा के छात्र परास्नातक विज्ञान संकाय व कला संकाय के छात्र-छात्राओं के साथ डॉ विवेक बाजपेई, डॉ एस एस त्रिवेदी, डॉक्टर एस के पांडे , आनंद विशारद मुकेश कुमार आदि शिक्षक भ्रमण में सम्मिलित रहे यह भ्रमण कार्यक्रम महाविद्यालय की बस द्वारा किया गया।