रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका को जारी रखते हुए पाकिस्तान किसी भी तटस्थ पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में हिस्सा लेने के लिए तैयार है …

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को खत्म करने का ऐलान कर दिया। इसके अलावा राजनयिक स्तर पर भी कई बड़े ऐलान हुए। इस बीच पाकिस्तान ने भी दबाव में आते हुए। भारत के साथ शिमला , कराची ,समझौते समय अलग-अलग दिव्पक्षीय समझौते को तोड़ने की धमकी दी है ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच अब कितने दिव्पक्षीय समझौते हुए यह समझौते किस-किस बात को लेकर हुए उनके मायने क्या है अगर यह समझौते टूटते हैं तो इनका क्या असर हो सकता है।
अधिकांश देशों ने भारत के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में भारत का साथ देने का वादा किया है। इस सब के बीच 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहर शाहबाज शरीफ ने कहा कि वह निष्पक्ष की जांच के लिए तैयार है साथी कार्रवाई की गीदडभपकी दी है उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।
आपको बता दे की 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए इस नृशंस हमले की जिम्मेदारी लश्कर -ए – तैयब के एक संगठन द रेसिटेंस फ्रंट टर्फ ने ली थी इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए जिसमें सिंधु जल संधि निलंबन और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों का निष्कासन शामिल है भारत में पाकिस्तान पर सतत सीमा पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया हैं।