रीडर टाइम्स डेस्क
जब से इंटरनेट लोगों के मोबाइल में आया तब से कहीं ना कहीं लोगों के जीवन में तनाव कम होने के बजाय बढ़ रहा है इसका सीधा सा कारण मोबाइल फोन को …

अब एक नया मोबाइल बिजनेस स्टार्टड हो गया है आप 100 या ₹200 व्हाइट टॉप पर ट्रांसफर करो और दूसरी तरफ से आप सेक्स की बात करके अपने आप को संतुष्ट करो लेकिन इंसान को यह पता नहीं होता कि इसके पीछे कितना बड़ा गिरोह हो काम कर रहा है आपका नंबर पर जब आप एक दफा सेक्स या वॉइस कॉल या वीडियो कॉल कर लेते तो यह चैट या पिक्चर्स कहीं ना कहीं जाकर स्टोर हो जाती है। पहले लोग सेक्स के लिए ब्लू फिल्म वगैरा देखकर अपनी शरीर की जरूरत को पूरा करते थे। फिर भी बच्चे इसे देखने लगे इसको देखकर जो देखना पैदा होती है उसे समझ में रेप बढ़ने लगे एक समय आया कि देश के सुप्रीम कोर्ट को इन वेबसाइट को बंद करना पड़ा। लेकिन समाज के अंदर कोई एक चीज अगर बंद होती तो उसका विकल्प उतनी ही जल्दी तलाश किया जाता है।
फोन पर सेक्स करना कितना सेफ है ?
आज फोन पर सेक्स का चलन बढ़ता जा रहा है कहीं ना कहीं तनाव के कारण लोगों ने यह रास्ता चुना है अगर आप अपने पार्टनर ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोन पर बात करते हैं या तो यह किसी हद तक सेफ है लेकिन आपकी वीडियो कॉल या वॉइस कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं इसकी जिम्मेदारी कोई नहीं ले सकता ,ना ही बता सकता। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लड़के और लड़कियों ने इसको बिजनेस रूप दे दिया है। वॉइस कॉल पर आपसे अलग चार्ज लिया जाता है वीडियो कॉल पर अलग चार्ज कॉल पर एक दूसरे से सेक्स संबंधी बातें करके आपकी सारी कमियों को जानकर आपके नंबर को आगे दिया जाता है । और फिर फिरौती का सिलसिला शादीशुदा लोगों को अपनी निजी जिंदगी खराब होने का डर रहता है तो कई लोग बच्चों को मां-बाप को पता ना चले की डर के कारण वह एक मोटी रकम गवा देते हैं।
पुरुषों की तरह महिलाएं भी आती है –
यह कोई एक तरफ नहीं की पुरुष ही फोन पर सेक्स चैट से आनंद उठाते हैं अब महिलाएं भी पीछे नहीं है या तो वह घरेलू महिलाएं हैं या वह किसी न किसी तनाव में है जो पुरुष या महिला समाज डर से रियल में सेक्स करने से बचते हैं। वह यह रास्ता अपना लेते हैं लेकिन शायद वह नहीं जानते बाद में आप अपने अंगों की तस्वीर कर लेते हैं वह तस्वीर या चैट कहीं ना कहीं जाकर स्टोर होती है और फिर एक दिन वही तस्वीर इंटरनेट के जरिए आप तक ही वापस आ जाती है और ना चाहते हैं वह भी आप जिंदगी नरक बन बन जाती। फिर कही सिलसिला वह सीधा ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं आप उस समय सेक्स का आनंद ले रहे होते वह आपकी फीलिंग को इस तरह जगह देते हैं कि आप उनकी हर बात मानकर अपने चरमसुख की तरफ ही ध्यान देते हैं और आपका रिकॉर्ड बना रहे होते हैं। यह पूरा गैंग काम कर रहा है।
बच्चे हो रहे हैं ज़यादा शिकार –
आज फोन पर सेक्स चैट करके यह नाबालिक बच्चों को भी शिकार बना रहे हैं उनको गंदी शॉर्ट वीडियो या न्यूड पिक्चर्स सोशल मीडिया पर भेज कर उन्हें उत्साहित करके फ्ला लेते हैं और फिर उन्हें बदनामी का डर दिखाकर अच्छी खासी रकम हड़प लेते हैं आज मां-बाप के पास इतना पैसा नहीं कि वह अपने बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान दें। कि कौन कौन उनके बच्चों से सोशल मीडिया पर बात कर रहा है या कभी बच्चों के मोबाइल को चेक करें कि कहीं वह इस गंदगी की तरफ तो नहीं जा रहा। इसलिए सेक्स शिक्षा आज के समय बहुत जरूरी है। मां-बाप को भी अपने बच्चों को इस बारे में अवगत कराना चाहिए। बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के लोग अब इस फोन सेक्स के जंगल से फंसे जा रहे हैं यह एक बीमारी की तरह समाज में फैल रहा है।