कुशीनगर -इंडियन पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज में उत्तीर्ण मेधावियों को किया गया सम्मानित

संवाददाता रीडर टाइम्स
प्रधानाचार्य-हरिन्द्र सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं को मेडेल पहनाकर मुंह मीठा कराया तथा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।..
.

कुशीनगर/ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ है। जिसमें इस बार लड़किया भी लड़के से पीछे नहीं रहे और दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने परिवार व कालेज का नाम रौशन किया है। इस उपलक्ष्य में इंडियन पब्लिक इंटर कालेज- भैरों चौराहा,सुकरौली, कुशीनगर में कालेज में उत्तीर्ण मेधावियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराकर मेडेल पहनाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के चेहरे में ख़ुशी दिखाई दी और परिजनों व अध्यापकों ने मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिसमें इंडियन पब्लिक इंटर कालेज ने कालेज के टाप 10 की लिस्ट जारी की जिसमें इंटरमीडिएट में मान्डवी प्रजापति ने 81.6 प्रतिशत तथा हाईस्कूल में काजल गुप्ता ने 91.5 प्रतिशत अंक ला के कालेज टाप किया

बाकि के छात्रों ने बाजी मारी है, इंटरमीडिएट में रुचि ने 80.4,रवि 78.8, अनुराधा 77.4, मुन्नी 76.6, रोशनी 76.0, शिखा 74.2, शिवांगी 74.0,अन्जु 73.8, काजल 73.8, इफरा जमाल 73.8, रंजना 72.5, तथा हाईस्कूल में अभिन्नदन गुप्ता ने 90.33, अनुराधा 84.63,लक्ष्मीना 80.17, अनुष्का 78.50, अर्पित 78.50, आरूषि 78.17,पायल 78.00,अंबिका 77.67,अनन्या 76.50 अंक हासिल अपने परिवार व कालेज का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर प्रबंधक – किसमती देवी, प्रधानाचार्य- हरिन्द्र सिंह, शिक्षक गण- राजन यादव , भीमशंकर मिश्रा, धनञ्जय सिंह , पवन गुप्ता ,राजन सिंह ,अल्ताफ आलम ,अजय कुमार ,सतीश पाण्डेय ,शिवशंकर ,जितेन्द्र शर्मा ,अजय सिंह, राधेश्याम चौधरी,प्रदीप कुमार,सोनू यादव,विपिन यादव,गोपाल सिंह रामेश्वर सिंह,विजयलक्ष्मी सिंह,सुगरा माहे,अर्चना शर्मा,जोहरा निशा ,अर्चना यादव,नंदनी,गायत्री विशवकर्मा,वंदना गुप्ता ,खुशबु गुप्ता,शाशिबुन निशा एवम समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहें।