रीडर टाइम्स डेस्क
14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स आर आर ने गुजरात टाइट्स जी टी को 8 विकेट से हरा दिया जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने 2 विकेट के ...

- वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ सूर्यवंशी में गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा
- वैभव की क्रिकेट यात्रा बिहार के समस्तीपुर से शुरू हुई
- वैभव आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने
आईपीएल 2025 में 14 साल के राजस्थान रॉयल्स के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया हैं उन्होंने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा वैभव ने 38 गेंद में सात चौके और 11 छक्के की मदद से 110 रन की पारी खेली उनका नाम सबसे पहले पिछले साल जेद्दा में हुए मेगा नीलामी में आया था तब उन्हें राजस्थान रायल्स ने 1.1 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था। हालाँकि ,वह राजस्थान और उनके कोच राहुल द्रविड़ के रडार पर कैसे आए।
राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़ दिया इस दौरान 11 छक्के के और 7 चौके लगाए उनकी पारी की बदौलत राजस्थान ने 210 रनो के लक्ष्य को महज 15.5 ओवर में हासिल करने रिकार्ड बना दिया वैभव सूर्यवंशी के रूप में क्रिकेट के एक सितारे ने जोरदार दस्तक दी हैं।
डेब्यू मैच में ही ताबड़तोड़ शॉट्स खेले –
वैभव ने 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया वही उन्होंने पहली बार अपनी पावर हीटिंग क्षमता और निडर रवैये की झलक दिखाई थी। उन्होंने अपने करियर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़ा उन्होंने 34 रन की तेज पारी खेली और आउट होने पर वहां निराश भी दिखे थे।
वैभव ने 35 गेंद पर लगा दिया शतक –
हालांकि वैभव ने सोमवार को अपना असली रूप दिखाएं जब उन्होंने 35 गेंद पर शतक जड़ दिया जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज और कुल मिलाकर आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक था उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 166 रन की मैच जीता वह ओपनिंग साझेदारी राजस्थान के केवल 15.5 ओवरों में 210 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।