रीडर टाइम्स डेस्क
शादी से पहले आजकल कपल्स प्री -वेडिंग फोटोशूट कराना पसंद करते हैं अगर आपकी भी शादी जल्द होने वाली और आप फोटोशूट कराने का प्लान कर रहे हैं तो …

ज़्यादातर कपल्स शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत लम्हो को कैमरे में कैद करके रखना चाहते हैं इस फोटोशूट के लिए कपल्स बेहद सुन्दर लोकेशन को चुनते हैं प्री -वेडिंग फोटोशूट के लगातार बढ़ते क्रेज को देखते हुए बहुत से ऐसे स्टूडियो बन गए हैं जहा आप खूब सारे प्रॉप्स के साथ तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं। इसके आलावा आप जिस भी जगह पर रहते हैं वह पर किसी भी सुन्दर पार्क या फिर किलो में भी फोटोशूट कर सकते हैं लेकिन फोटोशूट के लिए शहर से दूर किसी जगह पर जाना हैं तो यह जाना।
राजस्थान –
राजस्थान की शान और शाही आकर्षण हर किसी को लुभाती हैं आप महलो ,किलो और राजसी नजरो को फोटोशूट के लिए चुन सकते हैं उदयपुर उदयपुर की फतेहसागर झील जयपुर में अजमेर महल जोधपुर में अजीत भवन पैलेस।
लद्दाख –
लद्दाख को अपनी मनमोहक खूबसूरती और सुकून देने वाले माहौल की वजह से पसंद किया जाता है यह जगह इतनी सुंदर है कि हर किसी के दिल को छू लेती है।
गोवा –
गोवा कपल्स के प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है बीच के किनारे पार्टनर के साथ आप अच्छी तस्वीरें क्लिक करवाने के साथ कुछ यादगार पलों को बिता सकते हैं।
मंसूरी –
पहाड़ों की रानी मंसूरी हरी भरी हरियाली धुंध भरे नजरों के लिए फेमस है प्रकृति के सुंदरता चाहने वाले कपल्स यहां सुंदर शूट करवा सकते हैं सुंदर तस्वीर कैद करने के लिए यहां कई जगह है।
मुंबई –
सपनों का शहर मुंबई को प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है यहां पर फोटो शूट के लिए कई जगह है आप मुंबई के आसपास के हिल स्टेशन पर भी तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए जा सकते हैं।