हीरोइन बनेगी काजोल अजय की 22 साल की बेटी निसा ,कर रही डेब्यू

रीडर टाइम्स डेस्क
एक्ट्रेस काजोल एक्टर अजय देवगन के बाद अब बॉलीवुड में उनकी बेटी निसा देवगन कमाल करने के लिए आने वाली यह हम नहीं बल्कि निसा से जुड़ा एक हालिया पोस्ट बता रहा है …

  • 22 साल की काजोल -अजय की बेटी निसा देवगन
  • निसा देवगन बॉलीवुड में करने वाली डेब्यू

बॉलीवुड में स्टार किड्स भी अपने माता-पिता की तरह सिनेमा में नाम कमाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं खुशी कपूर , सुहाना खान ,इब्राहिम अली , खान और जुनैद खान समेत के बॉलीवुड स्टार किड्स ने अभिनय में डेब्यू किया। कुछ को तारीफ मिली और कुछ को आलोचना अब एक और स्टार किड्स की एंट्री हो रही है और या कोई और नहीं बल्कि काजोल और अजय देवगन की बेटी निशा देवगन है।

बॉलीवुड की फेमस स्टार किट्स जो हमेशा सेलेब्स के साथ पार्टी करने या फिर ग्लैमरस लुक के लिए चर्चा बटोरती है वह अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है इस वक्त वह बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर शूट सुर्खिया बटोर रही है उनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

हीरोइन बनेगी काजोल की बेटी –
काजोल और अजय देवगन की बेटी निशा मोस्ट पापुलर स्टार नीसा की तगड़ी फैन फॉलोइंग फैंस उनकी एक झलक खाने को बेताब रहते हैं। निशा काफी ग्लैमरस हैं

लहंगा में स्टनिंग लगी मनीष मल्होत्रा –
दरअसल , फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने निसा देवगन की स्टनिंग फोटो इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर की तस्वीर में शानदार हाथ से बने हुए ब्रोकेड लहंगे में निसा अपना ग्लैमर बिखेरती हुई नजर आई उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना जिसे गोल्डन चोली के साथ स्टाइल किया। ग्रीन एमराल्ड ज्वैलरी के साथ उन्होंने खुले बालों से अपना लुक पूरा किया और ओवरऑल लुक बहुत खूबसूरत लग रही थी।

मनीष मल्होत्रा ने लिखा –
निसा आपका इंतजार कर रहा है पोस्ट पर ओरी ने कमेंट किया निसा तुम्हारे डेब्यू का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं वही काजोल ने हॉट इमोजी के साथ बेटी पर प्यार लुटाया हालांकि कुछ समय पहले एक इवेंट में काजोल ने कहा था कि उनकी बेटी निशा फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन नहीं करना चाहती काजोल का कहना था कि उनकी बेटी ने अभी एक्टिंग में करियर बनाने का कोई प्लान नहीं बनाया।