राहुल गांधी कानपुर में शुभम के घर पहुंचे… पत्नी रोने लगी तो गले लगाया

रीडर टाइम्स डेस्क
राहुल गाँधी ने शुभम के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही शुभम के परिजनों की प्रियंका वाड्रा से फोन के माध्यम से बात करवाई …

पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले शुभम दिवेदी के हाथीपुर स्थित आवास पर बुधवार को कांग्रेस सासंद राहुल गाँधी पहुंचे पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाते हुए राहुल जब मृतक के पिता के पास पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। पीड़ित पिता से कांग्रेस सांसद में पूछा कि आपको मुझसे क्या मदद चाहिए शुभकुल परिवार से मिलने के दौरान राहुल गाँधी ने दिवंगत शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित कि और घटना को बेहद दुखद और ह्दय विदारक बताया।

राहुल गाँधी ने शुभम के परिजनों कि प्रियंका वाड्रा से फोन के माध्यम से बात करवाई प्रियंका से शुभम के पिता ने कहा कि आपकी दादी और पिता को भी आतंकवादियों में छीना हैं प्रियंका ने लगभग सात मिनट परिजनों से फोन पर बात कि वही राहुल 25 मिनट रुके इसके बाद वह रवाना हो गए।

क्या बोले शुभम के पिता और उनकी पत्नी –
राहुल गाँधी से मिलने के बाद मृतक शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए। राहुल गाँधी ने कहा कि उन्होंने संसद में विशेष स्तर के लिए पीएम को पत्र लिखा हैं प्रियंका गाँधी ने भी वीडियो कॉल पर मुझसे बात कि और कहा कि मेरी मांगे सही हैं। प्रियंका गाँधी ने कहा कि मैं सरकार पर दबाव बनाउंगी और अपने स्तर पर शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए उनसे बात करुँगी वही दूसरी ओर शुभम का पत्नी ऐशन्या ने राहुल गाँधी से कहा हमारी एक ही मांग हैं कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।