Home Breaking News पति जुए में पत्नी को हारा, जीतने वाले की अपनी ही पत्नी के रेप में की मदद
पति जुए में पत्नी को हारा, जीतने वाले की अपनी ही पत्नी के रेप में की मदद
May 31, 2018

पत्नी को जुऐं में हरने की कहानी तो अपने महाभारत में सुनी ही होगी जिसमें पांडव अपनी पत्नी द्रौपदी को जुए में हार जाते हैं।कुछ ऐसा ही मामला अब ओडिशा के बालासोर में सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया और हार भी गया। बाद में जितने वाले ने हरने वाले की पत्नी के साथ रपे किया| और पत्नी का कहना है की पति ने आरोपी का विरोध करने के बजाय उसकी मदद की| इतना ही नहीं उसको रस्सी से बांधने और मुँह बंद करने में भी मदद की| पुलिस के मुताबिक गांव वालो ने भी इस बात की पुष्टि की है की पति पीड़िता को जुएं में हर गया था| पलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है पीड़िता दो बच्चो की माँ है| पुलिस के मुताबिक महिला ने 30 मई को शिकायत दर्ज कराई जबकि मामला 23 मई का था|
ऑफिसर इन-चार्ज के. एस. पढी ने बताया, ‘बालिकुट गांव की रहने वाली इस महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उसने अपनी इज्जत बचाने की कोशिश की तो पति ने उसका मुंह बंद कर दिया।’ पीड़िता के ग्रामीणों का भी कहना है कि उसके पति को जुए की लत है और यही वजह है कि वह जुए में अपनी पत्नी को दांव पर लगा बैठा और हार गया।
पढी ने कहा कि उन्हें उस वक्त हैरानी हुई जब 28 मई को अचानक पीड़िता अपने पति और कुछ ग्रामीणों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और लिखित में कहा कि उसका आरोपी के साथ समझौता हो गया है, इसलिए वह अपनी शिकायत वापस लेना चाहती है। हालांकि, ठीक अगले ही दिन वह अपने बयान से पलट गई और उसने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।