पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी का एक बड़ा बयान सामने आया है .सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में NDA के नेता सुशील कुमार हैं ,नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं लेकिन बिहार के नेता नितीश कुमार ही हैं . इस से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर रविवार को जेडीयू कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार में JDU को 25 सीटें और बीजेपी को 15 सीटें देने कि बात हुई .माना जा रहा है कि कैराना उपचुनाव के परिणाम आने के बाद से ही NDA घटक दलों ने बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है .मुख्यमंत्री नितीश कुमार और रामविलास पासवान ने पहले ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए दबाव बनाने के संकेत दे दिए हैं .
Koi vivad nahi hai. Jab dil mil gaye, to seat kaun si badi cheej hai. Har chunav ke andar kaun kitna ladega, nahi ladega, ye saara jis din baithenge, saari chijon ka aelan ho jaayega: Bihar Dy CM Sushil Modi on seat distribution b/w BJP & JD(U) for 2019 General Elections pic.twitter.com/L7NFfOK3hN
— ANI (@ANI) June 4, 2018
माना जा रहा है कि सुशील कुमार मोदी ने इस विवाद को शांत करने के लिए बयान दिया है .जब सीटों के बटवारे पर सुशील मोदी से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘ कोई विवाद नहीं है जब दिल मिल गए हैं तो सीट कौन सेी बड़ी चीज है ‘.जिस इन हम बैठेंगे उस दिन सीटों के बटवारे पर भी फैसला हो जायेगा .वही जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा, ‘सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. हम अब तक 25 सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे और बीजेपी 15 सीटों पर लेकिन अब कुछ सहयोगी पार्टियां भी हमसे जुड़ गई हैं. तो अब सीट शेयरिंग को लेकर सीनियर नेता फैसला करेंगे. बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए गठबंधन का चेहरा हैं.’