आज लांच होगी इंडिया की पहली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक
Jun 05, 2018
बेंगलुरु: पर्यावरण प्रदूषण और ईंधन के बढ़ते दामों से वैश्विक स्तर पर जहा इलेक्ट्रिक और सौर ऊर्जा से चलित वा हनों का चलन बढ़ा है वही भारत में भी इनकी स्वीकार्यर्ता बढ़ने लगी है .इसी कड़ी में इलैक्ट्रिक स्कूटर्स का चलन भी तेज़ी से बढ़ रहा है. देसी और विदेशी कपनियां भी यहां अपने इलैक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने लगी हैं. बेंगलुरु आधारित कंपनी भी अपनी पहली इलैक्ट्रिक स्कूटर के साथ मार्केट में आने को तैयार और कंपनी इसपर लंबे समय से इसका डेवेलपमेंट कर रही थी .एथर 340 के नाम से ये स्कूटर भारत में 5 जून २०१८को लांच होगी .यह बेंगलुरु आधारित कंपनी की पहली इलैक्ट्रिक स्कूटर है.
कंपनी ने इस स्कूटर में कई हाइटेक फीचर्स शामिल किए हैं। एथर ने पहले ही घोषणा की है कि इस स्कूटर के प्री-प्रोडक्शन की टेस्टिंग हो चुकी है और जुलाई से इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। एथर S340 में वाटरप्रूफ रेटेड लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किमी का सफर तय कर सकती है। इस स्कटूर की टॉप स्पीड 72 किमी प्रति घंटा है।इस स्कूटर के प्रोडक्शन मॉडल को फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और बेहतरीन स्टाइल में बनाया है, इसके साथ ही कंपनी ने स्कूटर में आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स दिए हैं जिसमें एंड्रॉइड-बेस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले स्क्रीन शामिल है जो कस्टम यूज़र इंटरफेस से लैस है.