रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
जिले के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों ने रसखान प्रेक्षागृह हरदोई में किया .
अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी ने किया धरना प्रदर्शन.
हरदोई: शैक्षिक योग्यता इंटर मीडिएट के स्थान पर स्नातक की जाय. अधिमानी शैक्षिक योग्यता ट्रिपल सी प्रमाण पत्र के साथ होनी चाहिये. ग्राम पंचायत अधिकारी व विकास खण्ड अधिकारी का वेतन 5200 से 20200 ग्रेड वेतन 2800 रू अर्थात सातवें वेतन आयोग की मेट्रिक किये जाने के बाबत मा०मुख्यमंत्री महोदय को दिए गये ज्ञापन व प्रदेश के मा० सांसद व विधायक द्वारा जायज मांगों के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष काली पट्टी बांध शासकीय तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश लेने व दिंनाक 02 जून को एक दिवसीय सामूहिक उपवास व उनकी जायज तीन सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में अभी तक कोई भी न्यायोचित कार्यवाही नही की गई है .
जिससे प्रदेश के सभी कर्मचारी आर्थिक मानसिक व शरीरिक रूप से द्रवित होकर दुखी है जो आज तक ज्ञापन लंबित है .