छोटे सांप ने दी आपने से दोगुने सांप को पटकनी जाने कैसे

small-snake-attacks-big-snake-odisha_625x300_1528518190509

ये तो अपने कई बार देखा होगा के बड़े सांप छोटे सांपो को कई बार निगल जाते है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है जहां एक ३ फुट के सांप ने अपने से दोगुना सांप को पटकी दी है | जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने जहां 3 फुट के सांप ने अपने से दोगुने बड़े सांप की गर्दन जकड़ ली और उसको हार मानने के लिये मजबूर कर दिया| यह नजारा ओडिशा के कोरापुट जिले में कैद में हुआ है जहां पर एक छोटे से सांप ने बड़ी बहादुरी से एक विषैले सांप ( रैट स्नैक) पर हमला बोल दिया|

बड़ा सांप इस छोटे सांप को शिकार बनाने के लिये आया था| लेकिन यंहा वह खुद ही शिकार बन गया| जिस जगह पर यह लड़ाई हो रही थी वहां मौजूद लोगों ने जीवों को संरक्षण के लिये काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सूचना दी तो वहां पहुंचे ये लोग यह नजारा देख दांतो टेल ऊँगली दबा ली |

इनका कहना था कि ऐसा पहली बार देखा गया है कि एक छोटा सांप अपने से दोगुने बड़े सांप को पटखनी दे रहा है| सांपो के संरक्षण पर काम करने वाले सुजीत कुमार मोहंती ने इस नजारे को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. स्नैक हेल्पलाइन के संस्थापक शुभेन्द्र मलिक ने बताया कि छोटा सांप बेहद फुर्तीला था और उसने बड़ी मजबूती से बड़े सांप की गर्दन पकड़ रखी थी जिससे वह एकदम लाचार हो गया था|