अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें बढ़ने का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है | शनिवार को 100 रुपये की बढ़त के साथ एक बार फिर सोना 32 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गया, शनिवार को कारोबार के अंत में 10 ग्राम सोने का भाव 32,050 रुपये पर पहुंच गया, चांदी में भी औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग की वजह से 100 रुपये मजबूत होकर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई |
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों की मजबूती और घरेलू हाजिर बाजार में खुदरा सर्राफा कारोबारियों की मांग की पूर्ति के लिए जारी खरीद ने सोने को तेजी दी है, वैश्विक स्तर पर शुक्रवार को न्यूयॉर्क में सोना 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 1,299 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.60 प्रतिशत मजबूत होकर 16.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई | इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और क्वाइन मेकर्स की ओर से तेज उठान के चलते चांदी 100 रुपए बढ़कर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ पहुंच है | ट्रेडर्स का कहना है कि डोमेस्टिक मार्केट में ज्वेलर्स और रिटेलर्स की ओर से बढ़ती डिमांड के अलावा मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सोने में तेजी दर्ज की गई हैं |
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,050 रुपये और 31,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले तीन दिनों में यह 350 रुपये मजबूत हुआ है | हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये पर टिकी रही |