देशभर की नज़रें सोमवार को एकाएक नई दिल्ली के एम्स अस्पताल पर रुक गईं| ऐसा इसलिए हुआ क्योकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठतम नेता अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार दोपहर एम्स में भर्ती कराया गया था | कहा गया कि ऐसा सिर्फ रुटीन चेकअप के लिए किया गया है, हम आपको बता कि उन्हें पूरी रात वहां पर रखा गया| एम्स के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के कारण भर्ती कराया गया|
किस बीमारी के चले हुए भर्ती
वाजपेयी जी को यूरिन इन्फेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के चलते एम्स में भर्ती कराया गया है और यहां उनका डायलिसिस चल रहा है।जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है| मंगलवार को एम्स द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्व पीएम पर दवाओं का असर हो रहा है और इंफेक्शन खत्म होने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। इतना ही नहीं उन्हें योग्य डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया उधर, पूर्व पीएम के ठीक होने कि लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है|
Kanpur: BJP workers conducted 'havan' for former PM #AtalBihariVajpayee who is admitted in AIIMS (All India Institutes of Medical Sciences) Delhi. He is undergoing treatment for urinary tract infection at the hospital. pic.twitter.com/o56jwABlbk
— ANI UP (@ANINewsUP) June 12, 2018
इससे पहले जब उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था तो अस्पताल ने बताया था कि लंबे समय से बीमार चल रहे वाजपेयी को नियमित जांच और परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| उनकी हालत स्थिर बनी हुई है| अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम 93 वर्षीय नेता के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण कर रही है| साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि वाजपेयी जी पर दवावों का असर हो रहा है और वाजपेयी को इंजेक्टबल मेडिसिन पर रखा गया है। बयान में कहा गया है कि पूर्व पीएम के सभी अंग सही काम कर रहे हैं। इंफेक्शन खत्म होने तक उन्हें हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा।
Former PM Atal Bihari Vajpayee's condition is stable. He is responding to treatment and is on injectable antibiotics. All vital parameters are stable. He will continue to be in hospital till infection is controlled: All India Institute of Medical Sciences
— ANI (@ANI) June 12, 2018
पीएम और राहुल गाँधी सहित पहुंचे कई दिग्गज नेता एम्स