पुलिस ने पालिकाध्यक्ष के भतीजे से हुई लूट का किया खुलासा,मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश असलहों सहित हत्थे चढ़े

रिपोर्ट : नफीस अहमद ,रीडर टाइम्स 

bilgram

बिलग्राम(हरदोई) : कुछ दिन पूर्व नगर के समाजसेवी व पालिकाध्यक्ष हबीब अहमद के भतीजे सुल्तान पर उसकी सांडी रोड स्थित गल्ले की दुकान के बाहर हमला कर रुपयों से भरा हुआ बैग छीनकर सांडी रोड पर फ़रार हुए थे। जिनका पीछा किया गया। लेकिन व्यर्थ साबित हुआ। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने भी दलबल के साथ मौकाए वारदात पर की थी। जिसके बाद स्थानीय कोतवाली में एडिशनल एसपी ज्ञानजंय सिंह ने कई बार दौरा कर उक्त घटना का जल्द खुलासा करने का जो वादा किया। वह कोतवाली पुलिस ने तत्परता के साथ पूरा कर मुठभेड़ के दौरान नगर स्थिति ईदगाह के पास से रात को एसआई जेपी सिह व फूल सिंह कांस्टेबल अंकित पवार,अंकुर,बलराज की टीम ने घटना स्थल पर पल्सर सवार बल्लू पुत्र फुहुकु निवासी नटपुरवा थाना कछौना व ब्रजेश पुत्र तोताराम चंपापुरवा निवासी थाना माधौगंज को गिरफ्तार किया। घटना की सूचना देते हुए कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त लूट कांड में कुल पांच बदमाशों के नाम पकड़े गए लुटेरों द्वारा बताए गए हैं। जिनमें से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन फरार हैं। जो जल्द ही कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में होंगें। पकड़े हुए लुटेरों के पास से सत्तर हजार रुपए नकद व 2 अवैध असलहों सहित आढ़ती सुल्तान से पास से लूटी गई नकदी दो लाख में से सत्तर हजार गेंहू खरीद की रसीद व घटना के दिन प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।