1-दानवीर के नाम से जाने जाते है
2-पूरे फ्लोरिडा में पावर कपल के नाम से जाने जाते है
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक भारतीय कपल अपने रहन-सहन और दरियादिली के लिए दूर दूर तक मशहूर है I डॉ किरण पटेल और डॉ पल्लवी पटेल मूल रूप से भारत में गुजरात से ताल्लुक रखते है ,ये अप्रवासी भारतीय दम्पति अपनी दानवीरता के लिए पूरे फ्लोरिडा में मशहूर है लेकिन इन दिनों ये दोनों अपने नए आशियाने की वजह से मीडिया में चर्चा का पर्याय बने हुए है l इन्होंने खेल शिक्षा और कला के क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण कार्यो को अंजाम दिया है l
लेकिन आज कल डॉ साहब एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में है ,और इसकी वजह उनका मिनी महल है जो अभी कुछ समय पहले ही बनवाया गया है फ्लोरिडा के केरोलवुड इलाके में व्हाइट ट्राउट लेक के पास 17 एकड़ जमीन पर बना पटेल दंपत्ती का यह बंगला एक आलीशान पैलेस सरीखा नजर आता है। क्योंकि, इस मकान की डिजाइन भारत के कई महलों से इंस्पायर्ड है। इतना ही नहीं, फ्लोरिडा में यह सबसे बड़ा है।
यह विशाल महल दो हिस्सो में बटा हुआ है एक हिस्से में डॉ दम्पति और दूसरेमें उनका बेटा और उसका परिवार रहता है वास्तुकला का बेहतरीन नमूना ये महल अमेरिकन्स की आखो में कारकता तो जरूर होगा क्युकि फ्लोरिडा के सबसे सूंदर और बड़े भवन का दरजा इसी महल को प्राप्त है l इस महल में सुखसुविधा का पूरा बंदोबस्त किया गया है यहाँ मंदिर, मिनी थियेटर ,गेस्टहाउस ,स्वीमिंगपूल खेलने का मैदान सभी कुछ है इस भवन को बनाने में कितनी लागत आयी है इसको बताने से तो उन्होंने इनकार कर दिया लेकिन इसको देखने बाहरसे लोग आते है l