ई क्लास रेंज का टॉप परफॉर्मेंस वर्जन लॉन्च करने के बाद मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी पावरफुल लग्जरी कार AMG S 63 कूपे का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया। इस गाड़ी की भारत में एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये रखी गई है। मर्सडीज S 63 में 4.0 लीटर, twin-turbo, V8 इंजन दिया गया है।
इस गाड़ी में लगा इंजन 612 हॉर्सपावर की ताकत और 900 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 9 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है जो कि रियर वील्ज को पावर पहुंचाता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इस S 63 Coupe को महज 3.5 सेकंड्स लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “यह टू-डोर कूपे ट्विन-स्क्रॉल टर्बोचार्जर्स वाले 4.0-लीटर वी8 बाइटर्बो इंजन की शक्ति से संचालित होती है, नई मर्सिडीज-एएमजी एस 63 कूपे में एक ज्यादा दमदार इंजन है, यह 450 किलोवाट पावर और 900 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जो गाड़ी को महज 3.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार देता है, वाहन में लगा नया 4.0-लीटर इंजन 5.5 लीटर इंजन वाले अपने पूर्ववर्ती से 20 किलोवाट से अधिक पावर का सृजन करता है |
इंटीरियर की बात करें तो मर्सडीज S 63 Coupe में नापा लेदर, फ्रंट में एएमजी बैज और पिछली सीट पर बैकरेस्ट्स हैं। इसमें 12.3 इंंच टीएफटी वाइडस्क्रीन कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें इंजन, ट्रांसमिशन आॅइल टेंप्रेयर से लेकर टायर टेंप्रेचर और प्रेशर तक की जानकरी मिलती है।
Mercedes-AMG S 63 कूपे का भारत में Porsche Panamera Turbo और Bentley Continental GT से मुकाबला होगा। बीएमडब्ल्यू भी 8 सीरीज पर बेस्ड एम8 कूपे तैयार कर रही है। इसे इंटरनैशनली इसी साल लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में एंट्री पर यह भी मर्सडीज एएमजी एस63 कूपे की कॉम्पिटीटर होगी।