नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज को नरेन्द्र मोदी ऐप के जरिए देश भर के किसानों को संबोधित किया| पीएम मोदी ने कहा कि यह सरकार किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित है| मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पाने के लिए कृषि क्षेत्र का बजट दोगुना करके 2.12 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 600 से अधिक जिलों के किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि कृषि आय बढ़ाने के लिए सरकारी नीति में चार बड़े कदम ‘ लागत खर्च में कटौती , फसलों की उचित कीमत , उत्पादों को खराब होने से बचाना तथा आय के वैकल्पिक स्रोत सृजित करना उठाये गये हैं।
Our govt is working to ensure that the incomes of our farmers doubles by 2022. For that we are facilitating needed assistance wherever required. We have faith in the farmers of India: PM Narendra Modi while addressing farmers via video conferencing. pic.twitter.com/mNNGhwHJCh
— ANI (@ANI) June 20, 2018
मोदी ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है, वे हमें भोजन देते हैं, पशुओं को चारा देते हैं और सभी उद्योगों को कच्ची सामग्री उपलब्ध कराते हैं। देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने का पूरा श्रेय हमारे किसान भाइयों और बहनों को जाता है। उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि शुरू से ही देश के किसानों को उनके नसीब पर छोड़ दिया गया था। इस सोच को बदलने के लिए एक निरंतर प्रयास की जरुरत थी, वैज्ञानिक प्रयास की जरुरत थी और पिछले 4 साल में हमनें जमीन के रख- रखाव से लेकर के बाजार उपलब्ध कराने तक व्यापक योजनाओं के तहत भरसक प्रयास किया है।