नई दिल्ली:– हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। कथित तौर पर जातिगत भेदभाव के चलते आत्महत्या करने वाले वेमुला की मां ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने घर बनाने के लिए 20 लाख रुपये देने का वादा किया था| लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। इस पर बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेस कर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को इस मसले पर राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। गोयल ने कहा कि हमारे लिए देश के हर नागरिक की जान कीमती है, लेकिन उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
पीयूष गोयल ने कहा, ‘राजनीतिक फायदे के लिए वेमुला की मां को झूठे आश्वासन दिए गए जो कि बेहद निंदनीय हैं| कब तक ऐसे लोग इस देश में राजनीतिक फायदे के लिए घिनौनी राजनीति करते रहेंगे.’ उन्होंने राहुल गांधी पर रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए रोहित वेमुला की मां को लालच दिया गया। कुछ दल रोहित वेमुला की मौत पर राजनीति चमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटने में विश्वास नहीं करती। समाज का हर व्यक्ति हमाले लिए अमूल्य है, सबके साथ काम करना और सबके विकास के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए कि एक दुखी मां का छल से इस्तेमाल किया| कांग्रेस के चेहरे से नकाब उतर गया है|
इतना ही नहीं पीयूष गोयल के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया| पीयूष गोयल के आरोपों को खारिज करते हुए वेमुला की मां ने कहा कि किसी के उकसावे में अबतक उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है| उन्होंने जहां भी पीएम मोदी के खिलाफ कुछ भी कहा है, वो उनका अपना नजरिया है और जरूरत पड़ने पर आगे भी वो पीएम मोदी के खिलाफ बयान देंगी | मुस्लिम लीग ने हमें 2.5 लाख रुपये के दो चेक भेजे, जिनमें से एक बाउंस निकला। हमने उन्हें सूचित किया और उन्होंने कहा कि वे सीधे हमें पैसे मुहैया कराएंगे ताकि हम घर खरीद सकें। वहीं भाजपा के विधानपार्षद (एमएलसी) रामचंद्र ने कहा कि राव हमें जानकारी मिली है कि यूनियन मुस्लिम लीग ने रोहित वेमुला के परिवार को 15 लाख रुपए दिए। यह रकम इस शर्त पर दी गई थी कि रोहित वेमुला का भाई इस्लाम धर्म को कबूल करे।
उल्लेखनीय है रोहित वेमुला ने 17 जनवरी, 2016 को यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रावास के एक कमरे में आत्महत्या कर ली थी। रोहित विश्वविद्यालय द्वारा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने से कथित रूप से परेशान था। गोयल ने कहा कि एक बच्चे की मौत को राजनीतिक फायदे के लिए कुछ विपक्षी दल इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब जब अखबार में रोहित वेमुला की मां का बयान पढ़ा तो उनका मन बहुत दुखी हुआ| गोयल ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित वेमुला के घर में किसी को बच्चा होने वाला था, ऐसे वक्त में वेमुला की मां को घर पर रहना बेहद जरूरी था| लेकिन लालच देकर दुखी मां को जबरदस्सी केरल बुला लिया गया और उनसे रैलियां कराई गईं|
वहीं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने रोहित वेमुला पर जो कहा उसपर आज भी कायम हैं| पीयूष गोयल राहुल गांधी का नाम लेकर मुद्दा भटकाना चाहते हैं| पीयूष गोयल को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि रोहित की मां ने साफ कह दिया कि उनका राजनीतिक इस्तेमाल नहीं हुआ है और वो मोदी के ख़िलाफ़ बोलना चाहती हैं|
It's true that Indian Union Muslim League (IUML) promised to provide me with money, but they haven't used me for political gains. It was my wish to speak against PM Modi & if needed I will speak again in any of their meeting: Radhika Vemula, Rohith Vemula's mother pic.twitter.com/X8njGIj1iX
— ANI (@ANI) June 20, 2018