महिंद्रा ने लॉन्‍च की TUV300 प्लस 9 सीटर, शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपए है

tuv300plus1

 

आखिरकार महिंद्रा ने अपनी 9 सीटर TUV300 PLUS को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। कॉम्पेक्ट एसयूवी कार टीयूवी 300 (TUV300) का अपडेटिड वर्जन टीयूवी 300 प्लस (TUV300 Plus) पेश किया है | इस एसयूवी की कीमत 9.47 लाख (एक्‍स-शोरूम, दिल्‍ली) रुपए है। TUV300 PLUS की खबरें उस समय सामने आईं थी जब महिंद्रा ने एक नई रणनीति के तहत आधिकारिक लॉन्‍च से पहले कुछ चुनिंदा ग्राहकों को परीक्षण के लिए TUV300 PLUS की आपूर्ति की थी। टीयूवी 300 अभी 7 सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है,यह तीन वेरिएंट P4, P6 और P8 में उपलब्ध होगी |
यह उन लोगों को टारगेट करके उतारी गई है जो कम कीमत में 8 या 9 सीटों वाली सवारी चाहते हैं। ग्राहक इस कार को पांच कलर ऑप्शन्स- सिल्वर, वाइट, ब्लैक, रेड और ऑरेंज में खरीद सकेंगे। गाड़ी तीन वेरिएंट – पी4, पी6 और पी8 में उपलब्ध होगी।

248019-tuv300plus

इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 120 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है। महिंद्रा ने यही इंजन अपनी स्कॉर्पियो कार में भी दिया हुआ है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

 

इसके अलावा कार में स्टीयरिंग माउंटेट ऑडियो और फोन कंट्रोल सिस्टम दिया है. कार के अंदर 9 लोगों के बैठने की क्षमता है. पिछली सीट को आप आसानी से फोल्ड करके बड़ा स्टोरेज एरिया बना सकते हैं. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद नेविगेशन, माइक्रो हाइब्रिड तकनीक जैसे फीचर्स भी दिया है. नई एसयूवी में वाश एंड वाइप रियर डिफोगर दिया गया है. सेफ्टी फीचर के लिए इसमें ड्युल फ्रंट एयरबैग और एबीएस सिस्टम दिया गया है.कार में 16 इंच के अलॉय वील्ज़ दिए गए हैं।