इंदौर को मिला स्वच्छ शहर का पुरस्कार, PM मोदी निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण

pm-modi-mandla-jile-me-aadivasi-vikas-yojana-ka-shubhaaramb-karenge

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे, पीएम मोदी अपनी एक दिवसीय मध्य प्रदेश यात्रा के दौरान राजगढ़ जिले में बांध सहित शिवराज सरकार की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेगें, इनमें एक सिंचाई परियोजना और शहरी परिवहन योजना भी शामिल हैं, वहीं बांध से प्रभावित होने वाले किसान मुआवजा नहीं मिलने पर पीएम मोदी का विरोध कर सकते हैं |

 

पीएम राज्‍य में कुल 46 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस क्रम में मोदी आज इंदौर में चार हजार 713 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम में मोदी राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। वे अर्बन ट्रांसपोर्ट स्कीम ‘सूत्र सेवा” का भी शुभारंभ भी करेंगे।

 

प्रधानमंत्री पहले दिल्ली से भोपाल आएंगे। यहां से वह राजगढ़ जाएंगे। वहां 3800 करोड़ रुपए की लागत की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह इंदौर जाएंगे। यहां नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम यहां इंदौर, भोपाल सहित 12 स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत करेंगे। 20 शहरों में संचालित होने वाली नगरीय बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। शाम को दिल्ली वापसी का कार्यक्रम है।

 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर वहां गए थे, और किसानों को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद किया था, राहुल ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था |

 

इस परियोजना से राजगढ़ जिले के 727 गांव लाभान्वित होंगे, आज ही पीएम मोदी इंदौर में 4713.75 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे, इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी शहरी परिवहन योजना ‘सूत्र सेवा’ का शुभारंभ भी करेंगे |

 

इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी शहरी स्वच्छ सर्वे 2018 में विजेता प्रथम तीन शहर इंदौर, भोपाल और चण्डीगढ़ के प्रतिनिधियों को अवॉर्ड प्रदान करेंगे, गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 की रैकिंग को इस साल बरकरार रखा है |

 

शुरू हो जाएगी सिटी बस सेवा : निजी बसों की मनमानी और ओवरलोड की समस्या से यात्रियों को निजात दिलाने शनिवार से गुना सिटी बस सेवा की शुरूआत हो रही है। इसके लिए नपा ने भोपाल से लोकार्पण शिलालेख मंगाए हैं, जिनका ई-लोकार्पण प्रधानमंत्री इंदौर से करेंगे। इसी के साथ शहर की पहचान शास्त्री पार्क का भी पीएम ही शुभारंभ करेंगे। केंद्र की अमृत योजना में गुना को भी शामिल किया गया है। सिटी बस सेवा भी इसी योजना का हिस्सा है।

 

1750 मकानों का लोकार्पण : परसवाड़ा, लालबाबा, ललपुर, प्रभात नगर सहित अन्य नगरों में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के 1750 मकानों का शनिवार को ई-लोकार्पण होगा। इसके अलावा 4 एसी और एक नॉन एसी बस तथा गुलौआ तालाब में बने कैफेटेरिया का प्रधानमंत्री मोदी इंदौर से लोकार्पण करेंगे।

 

5 लोगों से पूछेंगे-कैसा लग रहा गृह प्रवेश : इस मौके पर उज्जैन नगर निगम द्वारा शहर में बनाए गए 53 प्रधानामंत्री आवासों में भी हितग्राहियों का प्रवेश कराया जाएगा। पांच हितग्राहियों से प्रधानमंत्री मोदी खुद इंदौर से सीधे प्रसारण के माध्यम से पूछेंगे अपने घर में प्रवेश करना कैसा लग रहा। सभी मकानों को खासतौर से सजाया गया है।