जिले मे चल रहे फर्जी मेडिकल स्टोर

IMG-20180623-WA0027

रिपोर्ट :- रीडरटाइम्स देवेंद्र पाण्डेय
बाराबंकी कुछ क्षेत्रो से लगातार खबरे आ रही है, जैसे कि सालेहनगर ,फतेहपुर सूरतगंज ,रामसनेहीघाट, हैदरगड़ ,बंकी इन जगहो पर जाँच की जाए तो बिना पंजीयन के मेडिकल स्टोर संचालित होते मिलेंगे ,यह मेडिकल स्टोर वाले बिना डाँक्टर के लिखे खुद दवाइयाँ मरीजो को दे रहे है, सूत्रो के माध्यम से खबर मिली है कि, जो मेडिकल स्टोर पंजीकृत है, उनका डिप्लोमा किसी और फार्मेस्टिस का है, दवाएँ कोई और बेच रहा है |

IMG-20180623-WA0026

यह डिप्लोमा होल्डर कई जगह अपना डिप्लोमा लगाए हुए है, एक तरह से देखा जाए तो यह भी फर्जीवाड़ा है, नियमानुसार जिसके पास डिप्लोमा है, वही डाक्टर की लिखी दवा देने के लिए अधिकृत है, उक्त विषय मे औषिधी निरीक्षक से पूछा गया तो उन्होने बताया कि जिले मे 1500 मेडिकल स्टोर है, मै अकेला हूँ मेरे स्टाफ मे और कोई नही है मैं जाँच करने जाऊ या यहाँ कार्यलाय पर बैठू , उनकी उदासीनता विचारनीय है पहले औषिधी निरीक्षक COM की देखरेख मे काम करते थे, लेकिन अब अपर जिलाधिकारी इनके उच्च अधिकारी है।