पुलिस और आबकारी टीम ने मिल कर बरामद की आर्मी कैंटीन की 550 शराब की बोतल

9e711daf-6b3b-4460-9786-e9809dca34da

लखनऊ:- लखनऊ फ़ैजाबाद हाईवे पे चेकिंग के दौरान बाराबंकी में आर्मी कैंटीन की 550 शराब की बोतले बारबंकी के पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (द0) व क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 नरेन्द्र सिंह यादव, उ0नि0 कमलेश कुमार ने पूरी फाॅर्स के साथ आबकारी की गठित संयुक्त टीम ने दिनांक 22.06.2018 समय 20:30 बजे लखनऊ-फैजाबाद हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान सफ़ेद TOYOTA ETIOS कार जिस पर आगे नंबर प्लेट नहीं था और लखनऊ की तरफ से आ रही थी| जिस पर पुलिस अधिकारियो को गाड़ी पर संदेह प्रतीत हुआ तो टीम द्वारा गाड़ी रुकवाने की कोशिश की गयी पर ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो अभियुक्त ने तेज गति से कार को भागने का प्रयास किया।

87e7297b-b508-4417-9609-13bb3d42d856

जिससे अचानक कार अनियंत्रित होकर साईं पेट्रोल पम्प के पास पेड़ से टकरा गई। परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से चालक फरार हो गया । क्योकि जब तक पुलिस मौके वारदात पर पहुंची तब गाड़ी के आस- पास कोई भी नहीं दिखा| लेकिन पुलिस ने अपनी कड़ी मेहनत गाड़ी को जब्त कर लिया और गाड़ी की पीछे वाली नम्बर प्लेट BR-05 H-5714 लगी थी। और जब गाड़ी को चेक किया गया तो अंग्रेजी शराब Officers Choice PRESTIGE WISKY की 550 बोतलें 750ml जिसकी कीमत लगभग पाँच लाख रुपये है जिस पर DEFENCE SERVICES CANTEEN, SERVICES FOR SALE FOR DIFFENCE PERSONAL ONLY POSSESSION BY PERSONS OTHER THAN DEFFENCE PERSONAL IS STRICTLTY PROHIBITED. Specially distilled blended and bottled by Patiala Distillers Manufacturers Ltd. Village- Main Distt. Patiala Punjab -147001 अंकित था। अभियुक्त (चालक ETIOS TOYOTA कार नं0 BR-05 H-5714) नाम पता अज्ञात के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 164/18 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है।

जो शराब बरामद हुई है उसे उ0प्र0 ,बिहार एवं अन्य प्रान्तों में प्रतिबंधित है। इसका आयात-निर्यात व व्यापार करना एवं रखना पूर्ण रूप से अवैध है। लोग पंजाब और हरियाणा से यह शराब ब्लैक में खरीद करके उ0प्र0 व बिहार में कई गुना ज्यादा कीमतों पर बाज़ार में बेच देते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जब एसओ प्रमोद कुमार से बातचीत की गयी तो बताया की शराब को बिहार में बेचने के इरादे से ले जाया जा रहा था| अभी अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| और छानबीन की जा रही है | आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा|