मुंबई में भारी बारिश की वजह से अंधेरी स्टेशन के करीब एक फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिर जाने से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है। इस हादसे में 5 लोगों के जख्मी होने की खबर है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन बल, दमकल कर्मी और अन्य एजेंसियां मलबे को साफ करने के काम में जुट गई हैं। शुक्र है कि हादसे के वक्त नीचे से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। वहीं पश्चिम रेलवे की उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित होने से शहर थम सा गया है। सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए घाटकोपर स्टेशन से कुछ ट्रेनों के रूट को बढ़ा दिया है। वहीं, रेल मंत्रालय ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने बताया कि ओवरहेड इक्व्पिमेंट क्षतिग्रस्त हो गया और इसे ठीक करने के लिए इंजीनियरों का एक दल काम पर लग गया है। उन्होंने कहा, ”फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है जिससे पश्चिम रेलवे की सभी सेवाएं बाधित हो गई हैं। हमारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वेस्टर्न रेलवे ने अंधेरी हादसे को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अंधेरी के लिए-02267630054, चर्चगेट के लिए 02267622540, बोरीवली के लिए 02267634053, मुंबई सेंट्रल के लिए 02267644257 पर संपर्क किया जा सकता है।
Part of Road Over Bridge (ROB), collapsed on tracks near Andheri Station towards Vile Parle on South end. Over Head Equipment (OHE) damaged. Traffic on all lines held up: Western railway PRO pic.twitter.com/1BABotFssi
— ANI (@ANI) July 3, 2018
अंधेरी से विले पार्ले जाने वाली सभी 4 लाइनें बंद कर दी गई हैं| ब्रिज गिरने के कारण मुंबई के मशहूर डब्बावालों का काम भी ठप हो गया है| बांद्रा-गोरेगांव के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन सेवा भी रोक दी गई है|रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी हादसे के बाद ट्वीट किया| उन्होंने कहा कि हादसे के बाद उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं, वहीं जल्द से जल्द राहत कार्य बढ़ाने को कहा गया है| ब्रिज के दूसरी तरफ ही दो स्कूल हैं, पास में ही रेलवे स्टेशन है| यही कारण है कि ये ब्रिज काफी इस्तेमाल में आता है, हालांकि क्योंकि ये हादसा काफी सुबह हुआ इसलिए ब्रिज पर अधिक संख्या में लोग नहीं थे|
आरपीएफ के एक अधिकारी आर. कुडवल्कर ने कहा कि घटना में 5 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘ब्रिज के मलबे के नीचे किसी और के दबे होने की उम्मीद नहीं है। रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मलबे को हटाने का काम जारी है। उम्मीद है कि अगले चार घंटे में रेलवे इस मार्ग पर सेवाओं का परिचालन शुरू कर देगी।’
Part of Road Over Bridge collapsed on tracks near Andheri Station on South end towards Vile Parle . OHE damaged. Traffic on all lines is held up. #WRUpdates @drmbct
— Western Railway (@WesternRly) July 3, 2018