2019 चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के लिए बुरी खबर , BJP में शामिल होंगे कोली समाज नेता कुंवरजी बावलिया

congres_1530600177_618x347

गुजरात में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है| कोली समाज के बड़े नेता कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है| कुंवरजी बावलिया अब बीजेपी में शामिल होंगे| वह आज दोपहर दो बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे| कुंवरजी बावलिया राजकोट जिले की जसदन विधानसभा सीट से विधायक हैं| कुंवरजी बावलिया ने मंगलवार को बतौर विधायक गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी को मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा|

कुंवरजी बावलिया की उम्र 62 साल है| इन्होंने ग्रेजुएशन किया हुआ है| पिछले विधानसभा चुनाव में इन्होंने 39 साल के बीजेपी उम्मीदवार भरत बोघा को हराकर जीत हासिल की थी| इतना ही नहीं बवालिया साल 2009 और साल 2014 में राजकोट सीट से कांग्रेस के सांसद भी रह चुके हैं| गुजरात में कोली समाज के लोगों पर इनका अच्छा खासा असर है|

index

वह विधानसभा चुनाव 2017 में अनदेखी से नाराज थे और इस संबंध में कांग्रेस आलाकमान के सामने अपनी बात भी रखी थी| बावलिया ने आज ही अपने समर्थकों के साथ बीजेपी के दफ्तर पहुंचे और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया है| बावलिया आज दोपहर दो बजे मंत्री पद की भी शपथ लेंगे| कुंवरजी बावलिया राजकोट जिले की जसदन विधानसभा सीट से विधायक हैं| बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिनियर नेता के तौर पर बाविलया को जो सम्मान मिलना चाहिए वो दिया जाएगा| इनके भाजपा में जुड़ने से गुजरात बीजेपी को फायदा मिलेगा

कोली समुदाय को सौराष्ट्र में बड़ा वोट बैंक माना जाता है जहां 2017 चुनाव में बीजेपी का काफी प्रदर्शन खराब था। जाहिर है अब बावलिया के पार्टी में शामिल होने के चलते बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले सौराष्ट्र में अपना दबदबा बनाने का प्रयास करेगी।