Home Breaking News टेलीकॉम के बाद DTH, ई-कॉमर्स और ब्रॉडबैंड में धमाल मचाने को तैयार रिलायंस ने कई बड़े ऐलान पढ़े पूरी खबर
टेलीकॉम के बाद DTH, ई-कॉमर्स और ब्रॉडबैंड में धमाल मचाने को तैयार रिलायंस ने कई बड़े ऐलान पढ़े पूरी खबर
Jul 05, 2018
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम (Annual General Meeting) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को बताया कि पिछले 10 साल बेहतरीन रहे हैं| उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 20.6% बढ़कर 36,076 करोड़ रुपये रहा. उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो के पास आज 22 करोड़ ग्राहक हैं और हर महीने 240 करोड़ GB से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल हो रहा है| AGM में मुकेश अंबानी ने जियो गीगा फाइबर लॉन्च किया|
एजीएम में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने जियो 2 फोन लॉन्च किया|इस फोन में यू-ट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक आदि स्मार्ट फीचर मिलेंगे। इसके साथ खास जियो ऐप और फाइबर ब्रॉडबैंड भी लॉन्च किए गए हैं। जियो ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। साथ ही जियो गीगा फाइबर का भी ऐलान हुआ है। जियो गीगा राउटर और गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स, गीगा टीवी कॉलिंग का भी ऐलान हुआ है। 15 अगस्त से जियो फोन पर मिलेगी फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब की सुविधा।
जाने क्या होगी जिओ 2 की शुरुआती कीमत
कंपनी ने JioPhone 2 का भी ऐलान किया है जो 15 अगस्त से उपलब्ध होगा| इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है|
पुराने JioPhone को यूजर्स 500 रुपये देकर जियो फोन में अपग्रेड करा सकते हैं| JioPhone की इफेक्टिव कीमत 1500 रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दी गई है|
और भी कुछ बड़े ऐलान
कंपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट, वॉयस कॉल और डीटीएच की सुविधा ग्राहकों को पूरे देश में शुरू करने जा रही है, जिसके लिए ग्राहकों को हर महीने 1000 रुपये से कम खर्च करना होगा। कंपनी की यह एजीएम आज सुबह 11.30 बजे से मुंबई में शुरू होगी। इतना ही नहीं 15 अगस्त से यूजर्स गीगाफाइबर के लिए भी रजिस्टर कर सकते हैं. जिस क्षेत्र से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे उन्हें कनेक्शन देने में प्राथमिकता दी जाएगी|
कंपनी ने कहा है कि जियो गीगाफाइबर के जरिए भारत को दुनिया में टॉप – 5 फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस की लिस्ट में लाना है| फिलहाल जियो गीगाफाइबर को 10 हजार से ज्यादा घरों में बीटा टेस्टिंग के तौर पर यूज किया जा रहा है| कंपनी ने कहा जो लोग इसमें दिलचस्पी रखते हैं वो कंपनी की वेबसाइट से इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं|
घर पर ही मिल सकेगी हाई स्पीड
जियो घरों में ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए 100 एमबीपीएस की शुरुआती स्पीड से इंटरनेट सेवा देगा। इस कनेक्शन के जरिए व्हाट्सऐप जैसे अन्य ऐप के जरिए कॉलिंग भी कर सकेंगे, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा घर में उपभोक्ता एचडी क्वालिटी में टीवी देखने का मजा भी ले सकेंगे। साथ ही अब जियो टीवी यूजर्स दूसरे जियो टीवी यूजर्स को वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं| कंपनी ने कहा की इससे हेल्थ कंस्ल्टेंसी में मदद मिलेगी| जियो इंजीनियर्स इस सर्विस को आपके घर में सिर्फ 1 घंटे में सेटअप कर सकते हैं|
अभी कई शहरों में चल रहा है पायलट प्रोजेक्ट
जियो फिलहाल कई शहरों के चुनिंदा इलाकों में पायलट स्तर पर यह प्रोजेक्ट चला रहा है। जियो टेलिकॉम की तरह इस सेवा को भी शुरू के 6 महीने ग्राहकों के लिए पूरी तरह से मुफ्त रख सकता है, जिससे उसे ग्राहकों को जोड़ने में काफी आसानी होगी।
Monsoon हंगामा ऑफर
मुकेश अंबानी ने JioPhone 2 लॉन्च के साथ ही मॉनसुन हंगामा ऑफर भी पेश किया है. इस ऑफर के तहत मौजूदा जियो फोन यूजर्स पुराने फोन को 501 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर नए जियो फोन से एक्स्चेंज कर सकते हैं| इसकी शुरुआत 1 अगस्त से होगा| 15 अगस्त से जियो फोन 2 मिलना शुरु होगा|
जियो के पहले से ग्राहकों को मिल सकती है सौगात
रिलायंस जियो का पहले से इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को सबसे पहले इस स्कीम से जोड़ेगा, जिनको कई तरह की छूट मिलेगी। पहले से ग्राहक होने के कारण कई तरह की औपचारिकताएं नहीं निभानी पड़ेगी। हालांकि यह सर्विस प्रीपेड न होकर के पोस्टपेड होगी, जिसके लिए ग्राहकों को बाद में पैसा चुकाना पड़ेगा।