Home Breaking News कश्मीर के शोपियां में सेना ने आतंकी बेटे को घेरा, आखिरी कॉल, मुठभेड़ की बात सुनते ही पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत
कश्मीर के शोपियां में सेना ने आतंकी बेटे को घेरा, आखिरी कॉल, मुठभेड़ की बात सुनते ही पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत
Jul 10, 2018
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और एक मकान में छिपे आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है| अब तक सुरक्षाबलों ने मकान में मौजूद दो आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि मकान में अभी तीन से चार आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर गोलियों चला रहे हैं| आतंकियों की इन गोलियों का सुरक्षाबलों की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है| मकान में मौजूद इन आतंकियों में एक आतंकी जीतन नाइकू भी है| अपने बेटे के फंसे होने की खबर को सुनते ही जीनत के पिता मोहम्मद इशाक नाइकू को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई|
जीनत नाइकू शोपियां के मेमंदर गांव का निवासी है, दो महीने पहले ही वह आतंकियों के साथ जुड़ा था| मंगलवार तड़के जैसे ही आतंकियों को आभास हुआ कि सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया है और उनका बचकर निकलना अब नामुमकिन है| अपना अंजाम समझ में आते ही आतंकी जीतन नाइकू ने अपने पिता मोहम्मद इशाक नाइकू को कॉल किया| उसने अपने पिता केा बताया कि सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया है| उनके बीच लगातार गोलीबारी जारी है| हो सकता है कि यह उसकी आखिरी कॉल हो लेकिन जैसे ही अब उसके ट्रैप होने की खबर आई तो ये सुनते ही पिता को कार्डिएक अरेस्ट हो गया| उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है|
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है| इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के दो जवान घायल बताए जा रहे हैं| सुरक्षाबलों बलों को शक है कि दक्षिण कश्मीर के शोपिया के कुमदलान में 5-6 आतंकी छिपे हो सकते हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है| सुरक्षा बलों ने इन्हें घेरा हुआ है| यहां पर सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवान तैनात है| इन्होंने शोपियां में बेमनीपुरा इलाके की घेराबंदी कर ली है | इसके अलावा शोपियां में बेमनीपुरा इलाके की घेराबंदी भी की गई है| सुरक्षाबलों की ओर से की गई घेराबंदी के बाद आतंकियों की ओर से भी फायरिंग की जा रही है|
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में पांच-छह आतंकियों के छिपे होने का शक है. उन्होंने बताया कि इस गांव में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी| इसके बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया