Home Breaking News बुराड़ी मर्डर केस में अज्ञात सख्स का दावा, कराला के तांत्रिक ‘बीड़ी वाले बाबा’ के पास आता-जाता था भाटिया परिवार
बुराड़ी मर्डर केस में अज्ञात सख्स का दावा, कराला के तांत्रिक ‘बीड़ी वाले बाबा’ के पास आता-जाता था भाटिया परिवार
Jul 11, 2018
पूरे देश और पुलिस के लिए पहेली बन चुका बुराड़ी कांड ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा| मंगलवार को एक अज्ञात शख्स ने पुलिस को चिट्ठी लिखकर चौंकाने वाला खुलासा किया है| अज्ञात शख्स ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर भाटिया परिवार और किसी तांत्रिक के बीच संपर्क होने की बात बताई है| अब तक की जांच में पुलिस को मृत मिले परिवार के 11 सदस्यों के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति या किसी तांत्रिक का हाथ होने का सबूत तो नहीं मिला है| लेकिन इस अनाम चिट्ठी ने एक बार फिर से बुराड़ी कांड में नया मोड़ ला दिया है|
इस शख्स का कहना है कि वह खुद इस परिवार को जानता है और उसने परिवार के लोगों को उस तांत्रिक के पास आते-जाते देखा है। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर को यह अनाम चिट्ठी 3 जुलाई को लिखी गई है| चिट्ठी लिखने वाले शख्स का कहना है कि बुराड़ी में जिस परिवार के 11 लोगों ने धार्मिक अंधविश्वास में फंसकर मोक्ष पाने की कामने से सामूहिक आत्महत्या की, वह दिल्ली के ही किसी बाबा के संपर्क में था | पुलिस को लिखी इस अनाम चिट्ठी में किसी बीड़ी वाले बाबा का जिक्र है|
चिट्ठी लिखने वाले का दावा है कि बुराड़ी के भाटिया परिवार का इस तांत्रिक के पास आना जाना था| चिट्ठी में बताया गया है कि दिल्ली के कराला में रहने वाले इस तांत्रिक का असली नाम चंद्रप्रकाश पाठक है| उसकी पत्नी भी तंत्र-मंत्र करती है, वे किसी को मारने या परेशान करने के बदले पैसे लेते हैं। मैंने खुद भाटिया परिवार को उस तांत्रिक के पास आते-जाते देखा है।’ यह खत भेजने वाले ने खुद को कराला का निवासी बताया है।
खत लिखने का मकसद उस तांत्रिक का भंडाफोड़ करना और भाटिया परिवार की मौत का सच सामने लाना बताया है। खत कमिश्नर के नाम लिखा गया है, लेकिन इसकी कॉपी पोस्ट के जरिए सान्ध्य टाइम्स को भी भेजी गई है। इस संवाददाता ने क्राइम ब्रांच के जॉइंट सीपी आलोक कुमार और डीसीपी जॉय टिर्की को इस बारे में अवगत करवाया। बुराड़ी कांड में इससे पहले जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले थे| पुलिस के मुताबिक, अब तक मिले सुराग यही संकेत कर रहे थे कि परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी मर्जी से धर्मांधता में मोक्ष पाने की कामना से खुदकुशी की |