PM मोदी करेंगे देश के सबसे लंबेे एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, पूर्वांचल में मोदी करिश्मा दोहराने की तैयारी

pm-modi-in-chikmagalur_e4790318-539e-11e8-96b3-108223915881

आजमगढ़:- 2014 की मोदी लहर में जब पूरा पूर्वांचल पक्ष में खड़ा हुआ तो इकलौता आजमगढ़ ही था जो ‘विपक्ष’ की भूमिका में रहा। शायद यही वजह है कि पीएम मोदी ने शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे| ये एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के लिए लाइफलाइन साबित होगी, क्योंकि इस एक्सप्रेस-वे के जरिये कई जिले आपस में जुड़ जाएंगे| साथ ही इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे जो बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में मदद करेंगे| इसके लिए दो दिनों तक आजमगढ़, वाराणसी से लेकर मीरजापुर तक मोदी मंच से सड़क तक मंथन करते नजर आएंगे। पीएम दोपहर एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सेना के हेलिकॉप्टर से आजमगढ़ जाएंगे।

बीजेपी सरकार इस कोशिश में है कि पूर्वांचल के लोगों के लिए लखनऊ तक का सफर आसान किया जाए| लोगों को सुरक्षित और बेहतर सफर के लिए देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है| इसे ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ नाम दिया गया है| 354 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा|

255253-purvanchal-expres-way
माना जा रहा है कि इस योजना के जरिए बीजेपी 2019 की सियासी बिसात पूर्वांचल में बिछाएगी| पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगा| इसके तहत करीब 18 लोकसभा सीटें आती है| यूपी के साथ-साथ बिहार की कुछ सीटों पर बीजेपी फायदा उठाना चाहती है| पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आजमगढ़ के 90 किलोमीटर के इलाके से गुजरेगा| वहीं इलाहाबाद, अयोध्या और गोरखपुर भी इससे लिंक होंगे| यूपी की करीब डेढ़ दर्जन लोकसभा सीटें इसकी जद में आएंगी|

बता दें कि 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में पूर्वांचल की अहम भूमिका रही है| लोकसभा में महज एक सीट आजमगढ़ में बीजेपी को हार मिली थी| इस चुनाव में बीजेपी ने कुल 403 विधानसभा सीटों में से 312 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था, और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी थी| ऐसे में पार्टी ने 2019 में आजमगढ़ में भी कमल खिलाने की तैयारी कर रखी है|

2017 के विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ जिले की 10 विधानसभा सीटों में से महज एक विधानसभा सीट ही जीत सकी थी. ऐसे में अब बीजेपी ने अपना पूरा फोकस सपा के इस दुर्ग पर केंद्रित कर दिया है| गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे| पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रदेश में कई तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं|

सपा-बसपा के साथ आने से बीजेपी का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है| अंबेडकरनगर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर और जौनपुर जैसी सीटें पर खतरा मंडराने लगा है| यही वजह है कि मोदी बीजेपी के किले को दुरुस्त करने में जुट गए हैं| इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एक संजीवनी साबित हो सकता है|