Home Breaking News दिल्ली: एयर होस्टेज ने पति को किया मैसेज, और फिर लगा दी तीसरी मंजिल से छलांग, पुलिस ने दर्ज किया दहेज हत्या का केस
दिल्ली: एयर होस्टेज ने पति को किया मैसेज, और फिर लगा दी तीसरी मंजिल से छलांग, पुलिस ने दर्ज किया दहेज हत्या का केस
Jul 16, 2018
नई दिल्ली:– दिल्ली के हौज ख़ास इलाके में लुफ्थांसा एयरलाइन्स में काम करने वाली 39 साल की एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| एयर होस्टेस की कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी। पति-पत्नी दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। महिला दोसालों से अपने पति के साथ हौजखास इलाके में रहती थी|
एयर होस्टेस के पति के मुताबिक, उसकी पत्नी की मौत छत से कूदने से हुई है| वहीं, इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपने पति मयंक को मैसेज किया की वो एक बड़ा कदम उठाने जा रही है| मयंक उस समय घर पर थे वो मैसेज मिलते ही भागकर छत पर पहुंचे, लेकिन वो छत पर नहीं मिली| पुलिस ने बताया कि अनिसिया को उसका पति तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत लाया घोषित कर दिया गया|
अनिसिया के घरवालों के मुताबिक, मयंक से उनकी बेटी की शादी 2 साल पहले बड़े धूमधाम से हुई थी, लेकिन शादी के बाद जब अनिसिया हनीमून के लिए दुबई गयी तो मयंक ने होटल में ही अनिसिया के साथ मारपीट शुरू कर दी| लड़ाई झगड़े का ये सिलसिला तब से लगातार चल रहा था| क्योंकि मयंक को शराब पीने की लत थी| मारपीट करने के बाद उनकी बेटी अपनी सहेली के घर चली गई थी। परिजन बेटी की मौत के लिए पति मयंक, सास सुषमा सिंघवी और ससुर को जिम्मेदार मान रहे हैं।
दक्षिण दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर रोमिल बानिया ने बताया है कि परिजनों की शिकायत पर इस मामले में आईपीसी की धारा 304B यानी दहेज के लिए हत्या के तहत हौज खास पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। एयर होस्टेस ने खुदकुशी करने से पहले अपनी पति व परिजनों को मैसेज किए थे। पुलिस, परिजनों के आरोपों के बाद शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाएगी। एयर होस्टेस के पिता राजेनद्र सिंघवी आर्मी से रिटायर मेजर जनरल है। मामले की एसडीएम जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पुलिस ऐसे में मामले की गहराई से जाँच कर रही है| परन्तु ऐसे में सवाल है कि जब अनीशिया घर से जा रही थीं, तो मयंक ने रोका क्यों नहीं? डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रिपोर्ट में भी हत्या की कोई बात सामने नहीं आई है। अनीशिया के परिजन ने इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस से फिर से पोस्टमार्टम कराने और उसकी वीडियोग्राफी कराने की मांग की है। सोमवार को पुलिस फिर से पोस्टमार्टम कराएगी। और कुछ साफ होने के बाद पुलिस मामले में किसी तरह का एक्शन लेगी|