अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस बने वर्ल्ड के सबसे अमीर व्यक्ति, कुल संपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये के पार

amazon-jeff-bezos

अमेजॉन डॉट कॉम इंक के संस्थापक जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं, उनकी कुल संपत्ति 15,000 करोड़ डॉलर (करीब 10 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंच गई, उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया हैं, बिल गेट्स से उनकी संपत्त‍ि 5500 करोड़ डॉलर (3.74 लाख करोड़ रुपये) ज्यादा है |

 

ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक बेजोस के बाद बिल गेट्स 95.5 अरब डॉलर के साथ दूसरे और वारेन बफेट 83 अरब डॉलर संपत्त‍ि के साथ तीसरे स्थान पर हैं, हालांकि, सच ये भी है कि बिल गेट्स ने अगर अपनी संपत्त‍ि का बड़ा हिस्सा बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान न किया होता तो उनकी भी संपत्त‍ि 15,000 करोड़ डॉलर से ज्यादा होती | भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की दौलत इस वक्त 40 अरब डॉलर है यानि बेजोस की दौलत मुकेश अंबानी की दौलत से करीब चार गुना ज्यादा है |

बिल गेट्स की संपत्ति साल 1999 में कुछ समय के लिए 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई थी | इसको अगर आज देखें तो यह करीब 149 अरब डॉलर होगा, इस तरह एमेजन के सीईओ बेजोस कम से कम 1982 से अब तक के इतिहास में तो दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं, जब से फोर्ब्स ने हर साल धनी लोगों की सूची प्रकाशित करनी शुरू की है |

 

 

बेजोस ने ये उपलब्धि उस वक्त हासिल की जब एमेजन अपने 36 घंटो के प्राइम डे सेल की शुरूआत कर रहा था. प्राइम डे सेल का फायदा ग्राहक 16 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक उठा सकते हैं और ये सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध है | सोमवार को कंपनी का शेयर रिकॉर्ड 1,841.95 डॉलर तक पहुंचा जिसके बाद खबरों में आने के बाद ये 0.5 प्रतिशत पर बंद हो गया जो करीब 1,822.49 डॉलर था. बता दें कि बेजोस का 150 अरब डॉलर का आंकड़ा कुछ वक्त के लिए ही रह सकता है |

 

क्योंकि नेटफ्लिक्स इंक के चलते स्टॉक एक्सचेंज 1800 डॉलर के नीचे रह गया था, बेजोस का नेट वर्थ इस साल 52 अबर डॉलर बढ़ा जो अलिबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के चेयरमैन जैक मा के कुल मूल्य से काफी ज्यादा है | जैक मा एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं | वहीं अगर किसी पूरे परिवार की बात की जाए तो 151.5 अरब डॉलर की संपत्त‍ि के साथ वाल्टन परिवार दुनिया का सबसे धनी राजवंश है |

 

फेडरल रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के 38.6 प्रतिशत की संपत्ति पर अमेरिका के टॉप 1 प्रतिशत लोगों का राज है | ये आंकड़ा 2016 का है | वहीं पिछले साल ऑक्सफैं इंटरनेशनल ने कहा था कि 80 प्रतिशत की कमाई दुनिया के 1 प्रतिशत लोगों के पास पहुंचता है, बता दें कि फिलहाल बेजोस के पीछे बिलगेट्स है |