यूपी के फतेहपुर में बंदरो के बम फोड़ने से मचा कोहराम, तीन घायल

gettyimages-485848365

बंदर के हाथ नारियल या बंदर के हाथ उस्तरा मुहावरा तो अपने कही न कही सुनी ही होगी| लेकिन सोचिये अगर ये खा जाये की बन्दर के हाथ में बेम तो क्या होगा | जी है बिलकुल सही सुना अपने यूपी के फतहेपुर में ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है| यहां बंदरों ने मनु का पूर्वा इलाके में सुतली बम से भरी एक पन्नी लोगों पर फेंक दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए| घायलों में एक बच्चा भी शामिल है|

6a01053620481c970b01b7c7617a9f970b-600wi

आपको बता दी की मामला गुरुवार का है| फतेहपुर के मनु का पुरवा इलाके में बंदरों को कहीं से एक प्लास्टिक का बैग मिल गया| बैग में सुतली बम थे| बंदर बैग से खेलने लगे| इसी दौरान सुतली बम गिरने से उसमें धमाके होने लगे जिसकी वजह से पुलिस को बुलाना पड़ा| पुलिस ने अपने जाँच में बताया की सुटली बम किसी चीज से टकराने के बाद ही फटता है| घटना के तुरंत बाद ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां उनका इलाज चल रहा है |

Master (4)

 

घायलों में दादा पोते की जोड़ी भी शामिल है| गुलाब गुप्ता (60) और उनका 5 साल का पोता इस हमले का शिकार हुए हैं|गुलाब गुप्ता अपने घर के बाहर पोते के स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे, तभी बंदरों ने अचानक हमला कर दिया| सुतली बम से भरी पन्नी जैसे ही इन दोनों के शरीर से टकराई, उसमें अचानक विस्फोट हो गया और इसकी चपेट में एक और व्यक्ति घायल हो गया| स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया| पुलिस को भी फौरन सूचना दी गई|

maxresdefault (1)

फतेहपुर कोतवाली के एसएचओ सुरेश चंद्र ने कहा, बंदरों ने सुतली बम से भरी पन्नी शायद बगल के कबाड़खाने से उठाई होगी| और खेल खेल में उन्होंने बैग को फक दिया होगा| साथ उन्होंने बताया की ‘हमने नगर निगम और वन अधिकारियों से संपर्क कर बंदरोंको जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कहा है।’ फरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल पर जाकर लैब टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठा किए। उन्होंने कहा, ‘हम फरेंसिक जांच के बाद बमों की विस्फोटक प्रकृति को देखकर ही कुछ बयान देने में समर्थ होंगे।’